एनआईटी के पास भी महिला से हुई थी स्नेचिंग

By: Jun 4th, 2023 12:02 am

स्नेचिंग मामले में एक और खुलासा, गिरफ्तार आरोपी ने ही दिया था स्नेचिंग मामले को अंजाम, तुरंत होता था फरार

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
गलोड़ तथा नादौन में स्नेचिंग मामलों को अंजाम देने वाले गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में एक और खुलासा हुआ है। इसी आरोपी ने एनआईटी के पास भी एक महिला से स्नेचिंग की थी। महिला का पर्स छीनकर आरोपी स्कूटी पर सवार होकर भाग निकला था। स्नेचिंग के इस मामले को भी हाल ही में अंजाम दिया गया है। हालंाकि स्कूटी पर नंबर न होने की वजह से इसे पकडऩे में कामयाबी नहीं मिल पा रही थी लेकिन पुलिस की विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज को आधार मानकर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार के दिन इसे एक बार फिर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। स्नेचिंग की वारदातों को बेखौफ अंजाम देने वाला आरोपी अब पुलिस के शिकंजे में है। बता दें कि गलोड़ बाजार में घर जा रही एक महिला का कुछ दिन पूर्व इसने पर्स व मोबाइल छीन लिया था।

सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर आया आरोपी अचानक महिला पर झपटा तथा पर्स व मोबाइल छीनकर भाग गया। इसने स्कूटी की नंबर प्लेट निकाल दी थी ताकि इसका कोई पता न लगा पाए। वहीं इसी ने ही कुछ दिन पूर्व नादौन में भी स्नेचिंग को अंजाम दिया था। वहां पर भी महिला से स्नेचिंग की गई थी। वहीं हाल ही में एनआईटी हमीरपुर के पास भी स्नेचिंग का मामला सामने आया था। मामले में महिला का पर्स छीनकर अरोपी मौके से फरार हो गया था। महिला के पर्स में रुपए थे। बाद में पुलिस हरेक पहलू से मामले की जांच कर रही थी। सभी वारदातों को एक ही ढंग से अंजाम देने वाले इस आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। इस टीम को स्वयं डीएसपी हेडक्वार्टर रोहिन डोगरा लीड कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज को आधार मानकर पुलिस मामले में आगे बढ़ती चली गई। इसी दौरान पुलिस को इस आरोपी को पता चल गया तथा इसे रंगस क्षेत्र से पकडऩे में सफलता हासिल हुई। हालांकि इसने मौके से भागने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने इसे दबोच लिया। अब इसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है जबकि सोमवार के दिन इसे फिर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा का कहना है कि एनआईटी के पास हुई स्नेचिंग मामले में भी गिरफ्तार किया गया आरोपी ही शामिल था। आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App