एसपी साहिबा…बेटी की हत्या कर लटकाया गया शव

तनुजा केस में डीसी-एसपी से मिले परिजन, आत्महत्या नहीं, हत्या का मामला दर्ज करने की उठाई मांग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- मंडी
नाचन विधानसभा क्षेत्र की कोट पंचायत के मल्हनू गांव के तनुजा केस के मामले में तनुजा की दादी व परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए सुसराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। तनुजा की बहन और परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की पहले हत्या की गई और फिर उसे शव को लटका दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। इस बारे में परिजनों व तनुजा के मायके से बड़ी संख्या आई महिलाओं ने बुधवार को उपायुक्त मंडी व पुलिस अधीक्षक सौम्या से मिल कर अपना दुखड़ा सुनाया है। प्रतिनिधिमंडल ने तनुजा केस की उच्च स्तरीय जांच कर आत्महत्या की जगह हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल ग्रामीण महिलाओं, सरोज कुमारी मृतका की बहन, महिला मंडल प्रधान प्रेमलता और ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक समाज सेवी जबना चौहान ने तनुजा के ससुरालियों सास, पति व देवर पर तनुजा को दहेज के लिए प्रताडि़त करने तथा उसके साथ कई बार मारपीट करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। भारी तादाद में डीसी व एसपी के दरबार में पहुंची महिलाओं ने बताया कि तनुजा बहुत ही होनहार बेटी थी।

गरीब परिवार से संबंध रखने वाली इस बेटी की शादी मां बाप का साया सिर से उठ जाने के कारण दादा दादी ने मल्हनू गांव में की थी, मगर ससुरालियों ने शादी के कुछ दिन के उपरांत ही इसे तंग करना तथा इसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। जिसकी कई बार पुलिस व महिला आयोग को मृतक तनुजा ने शिकायत भी की थी। तनुजा की बहनों ने बताया 28 तारीख रविवार के दिन तनुजा की सास पति तथा देवर ने इसकी बहुत बेरहमी से पिटाई की जिससे तनुजा की जान चली गई। तत्पश्चात इन तथाकथित हत्यारों ने शव को कमरे में लटका दिया ताकि यह हत्या की जगह आत्महत्या का मामला लगे। उन्होनें जिला प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की मांग की है तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की अपील की है। ताकि समाज में पनप रहे ऐसे दरिंदों को सबक मिल सके और भविष्य में ऐसी हरकत करने की कोई हिम्मत ना कर सके। एसपी सौम्या ने मामले का लेकर कहा कि पुलिस इस मामले में निष्पक्षता से जांच कर रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी स्थिती साफ होगी। वहीं इस प्रतिनिधिमंडल में कोट पंचायत के प्रधान दीनू राम तथा सलवाहन पंचायत के प्रधान पंकज चौधरी, महिला मंडल सलवाहन मल्हनू व पाली सहित कई समाजसेवी संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।