चंडीगढ़ प्रेस क्लब को विशेष शूज भेंट, एफडीडीआई ने पायलट प्रोजेक्ट के अधीन स्टाफ सदस्यों के लिए दी सौगात

By: Jun 3rd, 2023 12:06 am

एफडीडीआई ने पायलट प्रोजेक्ट के अधीन स्टाफ सदस्यों के लिए दी सौगात

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

भारत सरकार के वाणिज्य एंड उद्योग मंत्रालय के अधीन चंडीगढ़ के निकट बनूड़ स्थित फुटवेयर डिजाइन एंड डिवलपमेंट इंस्टीच्यूट (एफडीडीआई) ने अपने एक पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत चंडीगढ़ प्रेस क्लब के स्टाफ के लिए उनकी कार्यप्रणाली के अनुसार विशेष जूते डिजाइन और बनाए हैं। शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एफडीडीआई स्टाफ और उनके स्टूडेंट्स ने क्लब प्रबंधकों-अध्यक्ष सौरभ दुग्गल और महासचिव उमेश शर्मा की मौजूदगी में यह जूते भेंट किए। इस अवसर पर एफडीडीआई की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रज्ञा सिंह ने बताया कि उन्हें चंडीगढ़ प्रेस क्लब के साथ यह गठबंधन कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। प्रेस क्लब के स्टाफ के लिए जूते तैयार कर स्टूडेंट्स को बहुमूल्य एक्सपोजर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके स्टूडेंट्स के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतरीन मौका था, जिसमें उन्होनें अपनी क्रिएटिविटी और स्किल्स पेश किये। एफडीडीआई ने विभिन्न वर्कफोर्स जैसे माली, स्वीपर्स, किचन स्टाफ, वैटर्स और आफिस स्टाफ के लिए जूते तैयार किए हैं।

पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्टूडेंट्स ने क्लब के स्टाफ से उनकी कार्यप्रणाली पर आधारित फीडबैक प्राप्त किए, जिसके बाद उनकी जरूरत के अनुरूप जूते तैयार किये जो कि दिन भर उनके काम के दौरान सहजता और आराम प्रदान करवा सके। उदाहरण के तौर पर माली और स्वीपर्स के लिये स्नीकर्स और हल्के वजनीए ड्यूरेबल सोल्स वाले जूते लंबी अवधि के साथ कारगर साबित होते हैं। उसी प्रकार वैटर्स के लिये डर्बी शूज तैयार किये गए हैं, जो सुपर कुशन के साथ चलने के दौरान आरामदायी और राहत महसूस करवाते हैं। किचन स्टाफ के लिए स्वच्छता रखना और आराम की दृष्टि से जूते तैयार किए गए हैं, जिसमें जूते में फीते नहीं हैं। राष्ट्रीय महत्व का संस्थान एफडीडीआई ने इससे पूर्व भारतीय सेना के जवानों के लिये भी उनके सहजता अनुसार जूते तैयार किये हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App