प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया लीट का परिणाम, निर्मल प्रथम, आयुष द्वितीय स्थान पर

By: Jun 3rd, 2023 10:40 pm

ऊना के निर्मल प्रथम, कांगड़ा के आयुष द्वितीय, कुल्लू के सात्विक रहे तीसरे स्थान पर

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला

प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से लेटरल एंट्री एंटें्रस टेस्ट (लीट) का परिणाम घोषित कर दिया है। धर्मशाला में स्थित प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में 28 मई को 14 केंद्रों में परीक्षा का संचालन किया गया था, जिनका परीक्षा परिणाम तीन जून शनिवार को घोषित कर दिया गया है। इस प्रवेश परीक्षा में प्रदेशभर से 2529 अभ्यर्थियों में से कुल 2232 छात्राओं ने भाग लिया था। लीट परीक्षा कुल 400 अंको की थी तथा प्रत्येक गलत उत्तर का एक अंक काटा गया है। इसके दौरान इस प्रवेश परीक्षा में जिला ऊना के निर्मल सिंह पुत्र अशोक कुमार ने 203 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर जिला कांगड़ा के आयुष गुलेरिया सपुत्र कुलबीर सिंह ने 188 अंक लिए व तीसरे स्थान पर जिला कुल्लू के सात्विक ठाकुर सपुत्र नगिन चंद ठाकुर ने 180 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने लीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम प्राप्त कर सकते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App