करियां में स्टेट कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ

By: Jun 3rd, 2023 12:20 am

सदर विधायक नीरज नैयर ने खिलाडिय़ों को दी खेल भावना से खेलने की नसीहत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
सदर विधायक नीरज नैयर ने शुक्रवार को एनएचपीसी के करियां स्थित बैडमिंटन हाल में दो दिवसीय राज्यस्तरीय कराटे चैंपियनशिप 2023 का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। हिमाचल प्रदेश कराटे एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित कराटे चैंपियनशिप के सब जूनियर कैडेट जूनियर अंडर-21 और सीनियर वर्ग के मुकाबलों में प्रदेश के 8 जिलों के लगभग 250 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। भाग ले रहे हैं। नीरज नैय्यर ने चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि खेल को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलना चाहिए। खेलकूद से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप के विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला वासियों के लिए भी एक गौरव का पल है कि पहली बार चंबा में कराटे की राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां युवा नशे इत्यादि से दूर रहते हैं वहीं दूसरी और उनके मन में अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने यह भी कहा कि कराटे प्रतियोगिता में खिलाडी आत्मरक्षा के गुर सीखता है। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में लड़कियों की अधिक संख्या है। लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे जैसी प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को 11 हजार रुपए की धनराशि देने का भी ऐलान किया। इससे पहले हिमाचल प्रदेश कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन प्रवीण मैहता ने मुख्यातिथि का स्वागत करने के साथ ही शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म अदा की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नरेश राणा, जिला लोक संपर्क अधिकारी सुभाष कटोच, हिमाचल प्रदेश कराटे एसोसिएशन के फाउंडर जनक राज जमवाल, हिमाचल प्रदेश कराटे एसोसिएशन के प्रधान पवन ठाकुर, महासचिव दामन जमवाल और जिला अध्यक्ष कराटे एसोसिएशन विपिन राजपूत सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी, कोच, जज व रैफरी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App