नाटो में जल्द शामिल होगा स्वीडन, यूएस एयरफोर्स एकेडमी अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन ने की घोषणा

By: Jun 3rd, 2023 12:07 am

एजेंसियां—वाशिंगटन

फिनलैंड के बाद अब स्वीडन भी जल्द ही नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) में शामिल होने वाला है। कोलोराडो में यूएस एयरफोर्स एकेडमी को संबोधित करते हुए अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके नाटो तोडऩे की कोशिश की, लेकिन हम अब भी मजबूत हैं। फिनलैंड के साथ आने से हम और सशक्त हुए हैं और मैं वादा करता हूं कि बहुत जल्द स्वीडन भी हमारे साथ होगा। बाइडेन ने अमरीकी एयरफोर्स में शामिल होने वाले लोगों से कहा कि आप ऐसे माहौल में सर्विस जॉइन कर रहे हैं जब दुनिया में अस्थिरता है।

अमरीका-चीन के रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच उन्होंने कहा कि हम चीन की तरफ से पेश की जा रही चुनौतियों से पीछे नहीं हटेंगे। हम उनसे टकराव नहीं चाहते हैं, लेकिन कड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं। अमरीका और चीन क्लाइमेट चेंज जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए साथ काम करते रहेंगे। नॉर्डिक देशों को नाटो में शामिल करने को लेकर तुर्किये और हंगरी लगातार विरोध करते रहे हैं। दरअसल, सोमवार को बाइडेन ने एर्दोगन को फिर से तुर्किये का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि एर्दोगन ने अमेरिका से एफ-16 फाइटर जेट खरीदने की इच्छा दोहराई है। वहीं उन्होंने तुर्किये से स्वीडन के नाटो में शामिल होने पर सहमति जताने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App