रविवार की शाम…शिमला पहुंचीं दस हजार गाडिय़ां

By: Jun 5th, 2023 12:11 am

बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था पर काम कर रही शिमला पुलिस, मई माह में राजधानी शिमला में पहुंची 11 लाख से भी ज्यादा गाडिय़ां

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार शाम को दस हजार से अधिक वाहनों ने प्रवेश किया है। गर्मी के मौसम और कई राज्यों के स्कूलों में छुट्टियों के चलते शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। मई माह में शिमला में 11.06 लाख वाहन आए । इसमें शोघी से शिमला 7.15 लाख, फागू से शिमला 2.04 लाख वाहन और घनाटी की तरफ से 1.87 लाख वाहन शिमला आए। शिमला पुलिस वाहन चालकों के चालान करने के बजाए बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने पर काम कर रही है। पिछले साल में एक जनवरी से 31 मई तक करीब 70 हजार वाहनों के चालान किए गए थे। लेकिन इस साल में एक जनवरी से लेकर 31 मई 45 हजार चालान किए गए हैं। शिमला पुलिस 25 हजार कम चालान किए हैं। पुलिस द्वारा मात्र रोड़ सेफ्टी से संबंधित चालान किए जा रहे हैं।

शिमला द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। पुलिस कर्मी होल्डिंग प्वाईंट पर वाहन चालकों को पंपलेट देकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। शिमला में कहीं पर सडक़ें खराब हैं तो कहीं पर वाहन खराब हो रहे हैं। इसके अलावा कई जगहों पर निर्माण कार्य भी चल रहा है। ऐसे में कई लोग ट्रैफिक प्लान का हिसाब मांग रहे हैं। शिमला में शनिवार को भी एक मिनट की ट्रैफिक प्लान को परीक्षण के तौर पर एक दिन के लिए बंद किया गया, जिसके बाद सडक़ों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहनों की लंबी कतारें लगने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को समान रूप से भारी असुविधा हुई। लेकिन रविवार को वन मिनट ट्रैफिक प्लान से जाम की स्थिती देखने को नहीं मिली। एक मिनट ट्रैफिक प्लान समय, संख्या और स्थान पर आधारित है। इसके तहत हर मिनट 40/20 या 30/30 सेकंड के अनुपात में ट्रैफिक छोड़ा जाता है, जिसका अर्थ है कि वाहनों को 40 सेकंड के लिए रोका जाएगा और भीड़ के दौरान हर मिनट 20 सेकंड के लिए छोड़ा जाएगा और सामान्य समय के दौरान 30 सेकंड के लिए छोड़ा और रोका जाएगा। इस पहल की शुरुआत करते हुए पुलिस ने शहर में सुचारू और परेशानी मुक्त यातायात के लिए 10 बिंदुओं पर ट्रैफिक लाइट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App