बाहरी ट्रैवल एजेंटों की मनमानी वोल्वो एजेंट्स एसोसिएशन मनाली पर भारी

By: Jun 5th, 2023 12:01 am

निजी संवाददाता-मनाली
बाहरी ट्रैवल एजेंटों की मनमानी से वोल्वो एजेंट्स एसोसिएशन मनाली के सदस्य परेशान हो उठे हैं। एसोसिएशन ने बाहरी एजेंटों पर मनमाने रुप से टिकट बुक करने का आरोप लगाया है। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि समर सीजन ने गति पकड़ी है और हर रोज दिल्ली से मनाली के लिए डेढ़ सौ बसें आ रही है। पर्यटक सीजन के रफ्तार पकडऩे से बाहरी एजेंट मनमाने दाम टिकट बुक कर रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बाहरी ट्रैवल एजेंटों की मनमानी उन पर भारी पड़ गई है।

उन्होंने कहा कि वोल्वो बसों की मनमाने दाम बसूल कर टिकट बुकिंग की जा रही है तथा पर्यटकों को भारी चूना लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहरी ट्रैवल एजेंट पर्यटकों से मनमाना किराया बसूल रहे हैं जिससे मनाली का नाम खराब हो रहा है। उन्होंने कहा की इनकी मनमानी से मनाली के ट्रैवल एजेंटों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जयराम ठाकुर ने उपायुक्त कुल्लू से आग्रह किया कि मनमाना किराया बसूल कर पर्यटकों को चूना लगा रहे इन बाहरी राज्यों के ट्रैवल एजेंटों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए और मनाली कुल्लू का नाम खराब न हो। जयराम ने कहा कि लूट घसूट बाहरी एजेंट कर रहे हैं जबकि नाम मनाली वालों का खराब हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App