प्रतिभा सिंह के चुनाव लडऩे का हाईकमान लेगी फैसला
स्टाफ रिपोर्टर — सुंदरनगर
मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस की सांसद प्रतिभा सिंह का कहना है कि उनकी तरफ से आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पूरी तैयारी चली हुई है और टिकट देना हाईकमान का निर्णय होता है। यह बात उन्होंने मंडी जिला के दौरे के दौरान सुंदरनगर में पत्रकारों से बातचीत में कही। प्रतिभा सिंह से पत्रकारों ने पूछा था कि क्या वे 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि टिकट किसे देना है। यह पार्टी हाईकमान का विशेषाधिकार होता है। यदि उन्हें चुनाव लडऩे के लिए कहा जाता है तो वे इस जिम्मेदारी को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वह पूरे संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रही हैं और लोगों का अच्छा फीडबैक उन्हें मिल रहा है। उन्होंने 2024 के चुनावों में प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा भी किया। प्रतिभा सिंह ने कहा कि जोगिंद्रनगर में उन्होंने बिकने वाला कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने वहां पर भाजपा की तरफ से किए गए धनबल के इस्तेमाल को लेकर बात कही थी, जोकि सच भी है। जोगिंद्रनगर में भाजपा ने धनबल के दम पर चुनाव जीता है। उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App