जाम में पिस रहे राजधानी के लोग

By: Jun 4th, 2023 12:11 am

भाजपा नेता संजय सूद ने पुलिस के वन मिनट ट्रैफिक प्लान पर उठाए सवाल

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
राजधानी में शनिवार को लगे ट्रैफिक जाम से लाखों को लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं राजनीतिक पार्टियों के नेता ने भी इस पर तर्क देना शुरू कर दिया है और पुलिस प्रशासन के वन मिनट ट्रैफिक प्लान को फेल बताया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सूद ने कहा कि शिमला शहर में जाम की समस्या से निजात मिलती नहीं दिख रही है। पुलिस प्रशासन ने जो शिमला शहर के लिए वन मिनट का प्लान बनाया था, वह पूरी तरह नाकाम हो गया है। भाजपा नेता ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने जो शिमला शहर के लिए वन मिनट का ट्रैफिक प्लान तैयार किया था, वह पूरी तरह फेल हो गया है।

उन्होनें कहा कि शिमला शहर की सभी सडक़ों चाहे शोघी की तरफ हो, घणाहट्टी की तरफ हो, ढली की तरफ या विधान सभा-बालूगंज की तरफ हो चारों ओर गाडिय़ों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती है। मिनटों में तय होने वाला सफर में घंटों का समय लग रहा है। संजय सूद ने कहा कि इस वन मिनट प्लान की वजह से जहां स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और आम जनता बुरी तरह परेशान है वहीं इसकी वजह से शहर का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है जिसकी वजह से व्यापारी वर्ग भी परेशान है। इसके साथ-साथ बस ऑपरेटर, टैक्सी ऑपरेटर भी इस जाम की समस्या से अछूते नहीं है उनके कारोबार पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है लेकिन आमजन को रोजाना पेश आने वाली इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। भाजपा नेता ने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि शिमला शहर में बढ़ती हुई ट्रैफिक समस्या का कोई कारगर और स्थायी समाधान निकाला जाए ताकि आमजन को इस समस्या से राहत मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App