मौसम से हुए नुकसान का भुगतान करे प्रदेश सरकार

By: Jun 3rd, 2023 12:05 am

स्टाफ रिपोर्ट — शिमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा राजीव बिंदल ने कहा कि दिसंबर, जनवरी और फरवरी में जो अपेक्षित बर्फ और बरसात होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई। किसान और बागबान का इससे नुकसान हुआ। अप्रैल और मई के महीने में लगातार बारिश, ओलावृष्टि और आंधी तूफान से किसान को भारी नुकसान हुआ है। किसान-बागबान संग अनेक लोग ऐसे हैं, जिनके मकानों की छतें उड़ गई, मकान ध्वस्त हो गए। ऐसे में प्रदेश की सरकार की ओर से लोगों के नुकसान की भरपाई की दिशा के अंदर कोई कदम जा रहा है। इसलिए सरकार से मांग है कि इस मामले में मुस्तैदी के साथ काम करते हुए नुकसान का आकलन कर लोगों के नुकसान की भरपाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App