सील फैक्टरी में चोरों ने लगाई सेंध

By: Jun 4th, 2023 12:02 am

बद्दी में फैक्टरी के ताले तोडक़र मशीन के साथ उपकरण ले उड़े चोर

विपिन शर्मा-बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में विगत नबंवर माह में नकली दवा के मामले में सील की गई फैक्टरी के ताले तोड़ चोर मशीनों पर हाथ साफ कर गए। बीते रोज जब ड्रग इंस्पेक्टर डीआईसी बद्दी स्थित ट्रीजल फार्मुलेशन पहुंचे तो पाया की सील तोडक़र चोर मशीन सहित अन्य उपकरण ले उड़े थे। पुलिस ने ड्रग इन्सपेक्टर की शिकायत के आधार पर धारा 380 व 457 के तहत मुकद्दमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ड्रग इंस्पेक्टर बद्दी लवली ठाकुर ने पुलिस थाना बद्दी में दी शिकायत में कहा कि बीते रोज जब डीआईसी बद्दी के प्लाट नंबर 29 स्थित फैक्टरी का दौरा किया तो पाया की फैक्टरी की सील तोडक़र चोर कई मशीने व पार्टस पर हाथ साफ कर गए। चोरों ने एएलयू मशीन, ब्लीस्टर मशीन, स्ट्रीप मशीन, कंप्रैशन मशीन के पार्टस, कोटिंग पैन, बाइब्रोशिफटर, ड्रायर मशीन के पार्टस सहित अन्य पार्टस पर हाथ साफ कर गए। बंद पड़ी फैक्टरी में चोरी की इस वारदात से हडकंप मचा हुआ है।

बीते बर्ष 22 नबंबर को राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने नकली दवा निर्माण में लगे एक गिरोह का भंड़ाफोड किया थ। उस दौरान एक कार से नकली दवाओं की खेप सहित एक गोदाम व एक फैक्टरी पकड़ी गई थी, जिसे उस दौरान जांच के उपरांत सील कर दिया गया था। अब जब करीब छह माह बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने निरिक्षण किया तो पाया की चोर सील तोडक़र मशीन व पार्टस पर हाथ साफ कर गए है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। (एचडीएम)

इन मशीनों की चोरी
छह महीने से बंद पड़ी फैक्टरी चारों ने सेंध लगाकर एएलयू मशीन, ब्लीस्टर मशीन, स्ट्रीप मशीन, कंप्रैशन मशीन के पार्टस, कोटिंग पैन, बाइब्रोशिफटर, ड्रायर मशीन के पार्टस सहित अन्य पार्टस पर हाथ साफ कर गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App