इस बार जल, जंगल, जमीन को बचाने पर रहेगा फोकस

By: Jun 8th, 2023 12:11 am

बिलासपुर विकास खंड की 49 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत 65 फीसदी बजट नैचुरल रिसोर्सिज के संरक्षण पर होगा खर्च

अश्वनी पंडित-बिलासपुर
केंद्र सरकार की मनरेगा योजना के तहत जल, जंगल और जमीन के संरक्षण पर फोकस किया गया है। 65 फीसदी बजट नैचुरल रिसोर्सिज के संरक्षण पर खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि शेष बजट विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। निकट भविष्य के संभावित संकट के मद्देनजर प्लानिंग के तहत ही काम किया जा रहा है। बिलासपुर सदर विकास खंड की 49 ग्राम पंचायतों में अढ़ाई हजार से अधिक विकास के कार्य करवाए जाने प्रस्तावित हैं।

यानी अनुमान के तहत एक ग्राम पंचायत में कम से कम चालीस से पचास काम विकास के होंगे। ग्रामीण विकास के मॉडल पर सरकार का पूरा फोकस है और इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए भावी प्लानिंग की जा रही हैं। बिलासपुर सदर विकास खंड अधिकारी कुलवंत सिंह ने खबर की पुष्टि की है। विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष विकास खंड में इस योजना के तहत 11 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे जबकि इस बार 2023-24 वित्त वर्ष में बजट में बढ़ोतरी की गई है और नैचुरल रिसोर्सिज पर फोकस किया गया है। सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति मांगी गई है। उस ओर से जल्द ही बजट जारी होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जल, जंगल व जमीन पर अधिक पैसा खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास खंड के अंतर्गत कुल 49 ग्राम पंचायतें आती हैं। इन सभी पंचायतों में यह विकास कार्य तेजी से करवाने के लिए विभाग ने प्लान भी तैयार किया है। ग्राम पंचायतों में विकास के कार्य योजनाबद्ध ढंग से किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक पेयजल स्रोतों के संरक्षण के साथ ही जंगलों में पेड़ पौधों का संरक्षण करना भी प्राथमिकता में शामिल है। लैंड डिवेल्पमेंट वक्र्स भी ग्राम पंचायतों के तहत आने वाले गांवों में जरूरत के हिसाब से किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना के जरिए लाभान्वित हो सकें। एचडीएम

अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य का शुभारंभ 15 अगस्त को

सदर विकास खंड की कुछ पंचायतों में अमृत सरोवर तैयार किए जाएंगे। इसके लिए 15 स्थान चिन्हित किए गए हैं। 15 अगस्त के दिन एक साथ इन 15 सरोवरों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। सरोवरों के निर्माण से पेयजल संरक्षण को बल मिलेगा। योजना के तहत एक हेक्टेयर क्षेत्र में दस हजार क्यूबिक मीटर जल भंडारण क्षमता के सरोवर बनाए जाएंगे। तालाब निर्माण के साथ-साथ उनका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

मनरेगा के तहत सदर बिलासपुर विकास खंड में नैचुरल रिसोर्सिज के संरक्षण पर फोकस किया जा रहा है। इसके तहत जल, जंगल व जमीन के संरक्षण पर काम होगा। 65 फीसदी बजट नैचुरल रिसोर्सिज के संरक्षण पर खर्च किया जाएगा
कुलवंत सिंह, बीडीओ, सदर बिलासपुर विकास खंड


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App