मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही; सडक़ों पर भरा पानी, फसलों की बिजाई भी रुकी

मौसम के बदले मिजाज से जनजीवन अस्त-व्यस्त; धुंध ने घटाई विजिविलिटी, दिन में जलानी पड़ी गाडिय़ों की हैडलाइट्स

मोहिनी सूद-सोलन
सोलन जिले में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस दिन सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी रहा। दिनभर हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिनों तक मौसम के मिजाज इसी प्रकार बने रहेंगे। दो जून को बारिश के हलके होने की संभावना व्यक्त की गई है। बता दें कि पिछले तीन दिनों से जिला सोलन के सभी क्षेत्रों में मौसम परिवर्तनशील चला हुआ है। बुधवार को लगातार हुई मूसलाधार बारिश के चलते सडक़े भी देखते ही देखते तालाब बन गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय राज मार्ग और संपर्क मार्गों पर धुंध के कारण विजिविलिटी भी कम रही। कई स्थानों पर वाहन चालकों को दिन के समय ही हैडलाइट्स का प्रयोग करना पड़ा। मौसम विभाग की माने तो आज सुबह 8.30 बजे तक 50 मिली मीटर वर्षा होने के आसार है। मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सैंटीग्रेड दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट आने के कारण क्षेत्र में कई स्थानों पर लोगों को अलाव का सहारा लेते हुए भी देखा गया। मूसलाधर बारिश से जहां जीवन अस्त व्यक्त रहा वहीं दूसरी ओर किसानों की मुश्किले बढ़ गई है।

क्षेत्र में इन दिनों नकदी फसलों की बुआई चली हुई है। लेकिन किसानों की माने तो यह बारिश फसलों के लिए वरदान नहीं बल्कि जबकि आफत सााबित हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी स्थानों कंडाघाट, अर्की, कसौली, सुबाथू, धर्मपुर, कुनिहार, नालागढ़, चायल पर जमकर मेघ बरसे। मौसम विभाग की रिपोर्ट पर नजर दौड़ाई जाए तो सोलन मे बुधवार सुबह तक 20 मिली मीटर वर्ष हुई, जबकि मंगलवार को 34 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई। वीरवार सुबह तक यह आंकड़ा 50 मिली मीटर तक पहुंचने की संभावनाए व्यक्त की गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार कसौली में 13 मिली मीटर बुधवार को , जबकि मंगलवार को 35 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा कंडाघाट में बुधवार सुबह तक 19.8 मिली मीटर, जबकि मंगलवार को 29.4 मिली मीटर वर्षा हुई। अर्की में 14 मिली मीटर बुधवार को और 23 मिली मीटर बारिश मंगलवार को हुई। धर्मपुर में 24 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई। नालागढ़ में 40 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई। (एचडीएम)