रिज पर घूम रहे आदिवासी क्रूर सिंह और भालू

समर फेस्टिवल में कलाकार लोगों का कर रहे मनोरंजन

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
राजधानी में इन दिनों समर फेस्टिवल की रौनक लगी हुई है। शहर के मालरोड में कहीं तरह-तरह के व्यंजन और कहीं सुंदर पोषाकों को खरीदने में महिलाएं व्यस्त हैं। वहीं, सबसे ज्यादा आर्कषण करने वाले राजस्थानी नृत्य और पंजाबी भांगड़ा बना हुआ है। वहीं, जोकर की पोषाक पहने और बेहरूपिये बच्चों सहित सभी पर्यटकों का मनोरंजन कर रहे हैं। हालांकि दिन में दिनभर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें मुख्यत: गेयटी थियेटर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, मंच पर विभिन्न स्कूलों की प्रस्तुतियां, एवं उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र,पटियाला के कलाकार ने अपनी प्रस्तुती दी।

वहीं यहां पर सभी विभागों के स्टॉल भी लगे हुए हैं, जिसमें हिमाचली व्यंजन पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। वहीं, शाम तक समर फेस्टिवल में लोगों के मनोरंजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई गतिविधियां करवाई जा रही है। वहीं, राजस्थानी कलाकार अपने नृत्य में आस पास देख रहे लोगों को भी अपने नृत्य में शामिल कर रहे हैं। ऐसे में लोग भी इनके नृत्य की खूब सराहना कर रहे हैं। वहीं, ताऊ की जलेबी भी लोगों को खूब स्वाद दे रही हैं। वहीं, पदमदेव कॉम्पलैक्स पर बनी दुकानों में तरह-तरह का सामान भी सजाया गया है, जिसमें बॉडी मसाज से लेकर किचन तक का सामान सजाया गया है, जिसकी लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं।