गहने चोरी मामले में दो कारोबारी थाने तलब

By: Jun 4th, 2023 12:11 am

स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
सुंदरनगर में गहने चोरी मामले में पुलिस टीम ने एक 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को भी पूछताछ के लिए थाना तलब किया गया। जिनकी चोरी किए गए गहनों की खरीद फरोख्त की प्रक्रिया में संलिप्तता पाई गई है। वहीं इस मामले में अब आगे और भी कई चोरी के वारदातों को अंजाम दिए जाने की खुलासे होंगे। पिछले साल भी इस आरोपी युवक ने चारी किए गए गहनों को भोजपुर के एक नामी ज्वेलर को बेचा था। जोकि मामला अभी पुलिस में जांच प्रक्रिया में जारी है। बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ करने उक्त भोजपुर के ज्वैलर की दुकान में भी दबिश दी है। वर्तमान में ज्वेलर की दुकान भी बंद पड़ी है। पुलिस आगे इस मामले में कड़ाई से पूछताछ करने के बाद अन्य लोगों की संलिप्तता होने की सूरत में जांच तेज कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 मई को पवन कुमार पुत्र ठाकर दास निवासी मकान नंबर गोल वाग सुंदरनगर के द्वारा शिकायत दी गई कि 28 मई को यह अपने परिवार सहित चाम्बी गया था तथा घर पर कोई भी नही था और वापस आकर देखा की अलमारी से एक सोने की चेन व कांटे एक जोडी कोई नामालूम व्यक्ति चुराकर ले गया था। जिस पर थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम के द्वारा विशाल उर्फ कलाकार गांव हरिपुर तहसील सुंदरनगर उम्र 23 साल से पुछताछ की गई तथा पूछताछ पर कुछ चुराए हुए सोने के कुछ गहने बरामद कर लिए है और मामले में जांच जारी है। वहीं दूसरी पंचायत समिति के सदस्य महेश शर्मा का कहना है कि शहर में गोल्ड लोन देने वाले बहुत से प्राइवेट फाइनेंस व प्राइवेट बैंक वाले हैं। जो सोने के बदले लोन दे रहे हैं। उन्हें पुलिस द्वारा पहले भी कई बार बताया गया कि गोल्ड लोन देने से पहले बिल मांग लें या पूरी तरह तफ्तीश कर लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App