ओडिशा में दो ट्रेनें टकराईं, 70 की मौत; पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस, बंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट भी बेपटरी
मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस, बंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट भी बेपटरी
एजेंसियां— भुवनेश्वर
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। इस हादसे में करीब 70 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा करीब 350 लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं 700 के करीब लोगों के फंसने की आशंका है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी। ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। जानकारी के मुताबिक कोरोमंडल की सात बोगियां पटरी से उतर गई हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे में जख्मी 132 यात्रियों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। खबर लिखे जाने तक राहत व बचाव कार्य जारी था। वहीं, बालासोर के पास ही बंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि, अभी तक इस हादसे में घायलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिली है।