डे -केयर सेंटर का काम शुरू न होने से खफा

By: Jun 9th, 2023 1:55 am

वरिष्ठ नागरिक परिषद की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर किया विचार-विमर्श, बंदरों-आवारा पशुओं से मांगी निजात

कार्यालय संवाददाता -पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब की एक अहम बैठक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पिछले महीने की मीटिंग की कार्यवाही को परिषद के महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता ने पढक़र सुनाई। इस दौरान उन्होंने बताया किं सात अगस्त को वरिष्ट नागरिक परिषद पांवटा इकाई के 25 बर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली मनाई जाएगी। वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा, महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता, सुंदर लाल मेहता, टीसी गुप्ता आदि सदस्योंं ने बताया कि यमुना बैरियर पांवटा साहिब के पास बने सुलभ शौचालय की हालत बहुत दयनीय है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मगर स्थानीय प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि डे केयर सेंटर के बारे में परिषद पांवटा साहिब उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, उपायुक्त , एसडीएम पांवटा तथा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद से निवेदन किया है कि इस कार्य को शुरू किया जाए। मगर अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया है। वरिष्ट नागरिक परिषद पांवटा साहिब के सदस्यों ने बताया कि किसान भवन की हालत बहुत दयनीय है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि शहर में मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के 2 से तीन बैठकर घूम रहे हैं। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पांवटा साहिब मुख्य बाजार में दुकानों के दोनों और रेहड़ी वाले खड़े रहते हैं साथ ही ई-रिक्शा व गाडिय़ां खड़ी रहती है जिससे चलते बाजार में सामान खरीदने आने वाले लोगों को भारी और सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App