बिजली का इस्तेमाल करें, पर बचाना भी सीखें

By: Jun 1st, 2023 12:55 am

सनावर स्कूल में पब्लिक इंटरेक्शन के दौरान अतिरिक्त निदेशक ने की अपील

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनावर में पब्लिक इंट्रेक्शन कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए बोर्ड लिमिटेड के अतिरक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने देते हुए कहा कि बिजली और बिजली के उपकरणों के कामकाज के तरीकों, इसके उपयोग के बारे में अधिक जानकारी स्वयं और स्वजनों को बिजली की बचत तथा सुरक्षा का सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि हमारे घरों में जगह-जगह पर कई तरह के बिजली के उपकरणों की सुविधाएं होती है, इन उपकरणों को आवश्यकतानुसार इस्तेमाल करना बचत का एक साधारण तरीका है। उन्होंने कहा कि आराम पहुंचाने तथा हमारे रोज के कार्य को सरल बनाने वाले इन विद्युत उपकरणों का सही उपयोग करने से बिजली की बचत को भी संभव बनाया जा सकता है।

ऊर्जा ने हम सभी के जीवन में सुबह उठने से लेकर रात सोने तक ऊर्जा के महत्व सभी जानते हैं। लेकिन इन सुविधाओं का आनंद तभी उठा सकते है, यदि बिजली का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें। उन्होंने विद्युत शिकायतों के लिए बिजली बोर्ड के टोल फ्री नम्बर 1800-180-8060 या 1912 स्थापित किया गया है। जिसमें विद्युत से सम्बन्धित शिकायतें की जा सकती है। उन्होंने शारीरिक रूप से विकलांग तथा वरिष्ठ नागरिकों को उप-मंडल तथा मंडलों पर दी जाने वाली प्राथमिकताओं के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने उपभोक्ताओं द्वारा मीटर लेते समय दी गई स्क्योरिटी राशि के ऊपर सालाना ब्याज राशि प्रत्येक वर्ष 30 जून के पश्चात प्रदान किए जाने का प्रावाधानों के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने पाठशाला में जानकारी को सांझा करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली के अनाधिकृत प्रयोग और चोरी पर विभिन्न प्रकार की सजाओं का प्रावधान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सेक्शन 126 के अतर्गत क्षतिपूर्ति का प्रावधान है। यानि बिजली के अनाधिकृत प्रयोग पर भारी राशि चुकानी पड़ती है व सेक्शन 135 के अतर्गत सीधी चोरी, क्षतिपूर्ति राशी के साथ जेल की सजा का प्रावधान है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल दया पवार ने इस तरह के जागरूकता शिविरों के माध्यम से महत्पूर्ण जानकारियों दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App