विश्व साइकिल दिवस…पांवटा में मैराथन

दि स्कॉलर्स होम के 80 छात्रों ने हिस्सा लेकर दिखाया दम, पेट्रोल बचाने का आह्वान

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
दि स्कॉलर्स होम स्कूल पांवटा साहिब के 80 विद्यार्थियों ने विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल मैराथन में भाग लिया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि तीन जून को विश्व साइकिल दिवस पर दिस स्कॉलर्स होम स्कूल के 80 विद्यार्थियों ने साइकिल मैराथन में भाग लिया जोकि स्कूल प्रांगण से सुबह सवा सात बजे शुरू हुई तथा मैनकाइंड कंपनी किशनपुरा और बद्रीपुर होते हुए पांच किलोमीटर का सफर तय करते हुए आठ बजे वापस स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई। इस मैराथन को करवाने का मकसद विद्यार्थियों को एवं समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था।

पर्यावरण को बचाने की मुहिम में सम्मिलत विद्यार्थियों को उनके पर्यावरण के प्रति नि:स्वार्थ प्रेम की भावना को खूब सराहा गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने विद्यार्थियों से अपने सिचार सांझा किए तथा बताया कि साइकिल किस तरह से हमारे पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। साइकिल की उपयोगिता बताते हुए उन्होंने साइकिल का प्रयोग करने की सलाह दी, ताकि डीजल और पेट्रोल जैसे ईंधन की खपत कम हो और हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डा. नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक डा. कुलदीप बतान व स्पोट्र्स स्टाफ के सदस्य जिसमें रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, निशा कुमारी, सुधीर कुमार, रमणीक सिंह, अमित कुमार, जसपाल सिंह व नरोत्तम कुमार का विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर बधाई दी।