चंद्रभागा नदी का पानी बढऩे से सेब और फसल को नुकसान

जिप अध्यक्षा अनुराधा ने मौके का किया निरीक्षण, सेब के बगीचे और खेत पानी से हुए जलमग्न, विभाग ने नहीं ली सुध
जिला संवाददाता-केलांग
चंद्रभागा नदी का बहाव रुकने से जोबरंग गांव के नीचे पानी जमा होने लगा है। जहालमा नाले में लगातार बाढ़ की स्थित उपन्न होने से नदी का पानी रुक रहा है। जोबरंग गांव के नीचे पानी रुकने से सेब के बगीचे और खेत पानी से जलमग्न हो गए हैं। हालात का जायजा लेने के लिए जिप लाहुल स्पीति की अध्यक्षा अनुराधा राणा और जहालमा बार्ड की जिप सदस्य छेजंग डोलमा ने मौके का दौरा किया। अनुराधा राणा ने कहा कि जाहलमा नाला में बाढ़ की वजह से जोबरंग गांव में किसानों के कई खेत जलमग्न हो चुके हैं। फसल बर्बाद हो चुकी है। उन्होंने दो दिन पहले जिप सदस्य छेजंग डोलमा के साथ जाकर मौके का जायजा लिया था, हालांकि गत वर्ष भी ऐसा हो चुका है। इस बार भी ऐसी स्थिति के बारे में अपने स्तर पर कई बार प्रशासन तथा सबंधित विभागों को सचेत करवाया परन्तु अफसोसजनक कभी बजट तो कभी अन्य कारणों के कारण समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की गई। अनुराधा राणा ने कहा कि हम प्राकृतिक आपदाओं को रोक तो नहीं सकते, लेकिन राहत के लिए आवश्यक कदम समय रहते उठाकर इसके प्रभाव और नुकसान को तो कम कर सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विभाग को इस बारे में जानकारी है कि प्रत्येक वर्ष ऐसे हादसे हो रहे हैं और नुकसान भी हो रहा है तो इन स्थितियों से निपटने के लिए पहले ही तैयारी क्यों नहीं की जा सकती है।

कीर नाले में बाढ़ आने से कटा पिन वैली का संपर्क
काजा। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के काजा के कीर नाला में बाढ़ आने से पिन वैली का शेष विश्व से सम्पर्क कट गया है। लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने एडीसी काजा व प्रशासनिक अधिकारियों को सडक़ बहाली के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पिन वैली में यातायात व्यवस्था को बहाल किया जाए। रवि ठाकुर ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का यथासम्भव समाधान किया जाएगा। वर्ष 2014 व 15 में भी कीर नाला में बाढ़ आ गई थी और उस दौरान भी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करते हुए पिन वैली के ग्रामीणों को राहत पहुंचाई थी। काजा प्रशासन को यह निर्देश दे दिए हैं कि जल्द से जल्द पिन घाटी में यातायात व्यवस्था बहाल करें। कीर नाला में आई बाढ़ के मलबे को जल्द हटा दिया जाएगा। जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य छेवांग मौके पर हैं और ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सडक़ों की समस्त जानकारी जुटाने के बाद ही लोग सफर पर निकलें।