आज मेधावियों को नवाजेंगे राज्यपाल; ‘शिमला के मेधावी’ समारोह में 450 टॉपर्ज को मिलेगा सम्मान

‘दिव्य हिमाचल’ के ‘शिमला के मेधावी’ समारोह में 450 टॉपर्ज को मिलेगा सम्मान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— शिमला

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ सोमवार सुबह सीनियर सेकेंडरी स्कूल छोटा शिमला में शिमला शहर के स्कूलों के मेधावियों को सम्मानित करने जा रहा है। विद्यापीठ संस्थान के साथ मिलकर होने जा रहे आयोजन के मुख्यातिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल होंगे। यह ‘शिमला के मेधावी’ कार्यक्रम ‘दिव्य हिमाचल’ हर साल की तरह इस साल भी कर रहा है। इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अपने विभाग से संबंधित फैसलों की जानकारी देंगे और शिक्षा की गुणवत्ता के लिए उठाए गए कदमों से अवगत करवाएंगे। राज्यपाल, शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक हरीश जनारथा शहर के मेधावी बच्चों के बीच करीब तीन घंटा रहेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जीवन में बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करना है। शिमला के 40 स्कूलों से करीब 450 टॉपर्स कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं।

विद्यापीठ संस्थान भी बांटेगा स्कॉलरशिप
कार्यक्रम में इस साल नीट की स्टेट टॉपर रही छात्रा चारवी सपटा भी बच्चों के बीच प्रेरक विचार रखेंगी और बताएंगी कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करनी चाहिए। विद्यापीठ संस्थान इसी कार्यक्रम के बहाने अच्छा परफॉर्म करने वाले मेरीटोरियस बच्चों को 3.50 लाख रुपए की स्कॉलरशिप भी बांटेगा। ‘दिव्य हिमाचल’ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और ड्रग एब्यूज जैसे संवेदनशील विषयों पर कई तरह के आयोजन करता है। युवा पीढ़ी की प्रतिभा को निखारने के लिए ‘मिस हिमाचल’ और ‘हिमाचल की आवाज’ जैसे इवेंट प्रदेश से बाहर भी प्रसिद्ध हैं।