Kangra News : देवभूमि में शर्मसार हुई मां की ममता, खेतों में मिली नवजात बच्ची

By: Aug 3rd, 2023 6:54 pm

जवाली। पुलिस थाना फतेहपुर के अधीन पंचायत रियाली के गांव बेला लुधियाडच में मां की ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां गुरुवार सुबह बेला लुधियाड़चां गांव में खेतों में एक नवजात बच्ची बरामद हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रे में उपचार हेतु दाखिल करवाया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक व्यक्ति ने खेतों में नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी। व्यक्ति ने जब आगे जाकर देखा तो बच्ची पड़ी हुई थी। व्यक्ति ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी तथा प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मलूका पर पहुंचकर बच्ची को कब्जे में लिया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रे में उपचार हेतु दाखिल करवाया है। आखिरकार यह बच्ची किसकी है, इसको यहां कौन छोड़ गया इसकी जांच की जाएगी।

उधर फतेहूपुर पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार का कहना है कि रियाली पंचायत के गांव बेला लुधियाड़च के खेतों में एक नवजात बच्ची लोगों को मिली है जिसका प्राइमरी चैकअप करवाया गया है। नवजात बच्ची को फतेहपुर पुलिस थाना में लाकर इस बाबत मामला दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App