सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, अंतिम फैसला भी राहुल गांधी के पक्ष में आएगा

By: Aug 5th, 2023 12:06 am

संजय अरोड़ा — चंडीगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी के मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि निचली अदालत का फैसला पढक़र पता चल गया था कि सुप्रीम कोर्ट के सामने नहीं टिकेगा। उम्मीद है कि अंतिम फैसला भी राहुल के पक्ष में आएगा, क्योंकि मानहानि के मामले में कभी ऐसा फैसला नहीं आया था। इस फैसले से स्पष्ट संदेश है कि राहुल गांधी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही कह दिया था कि हमे न्यायालय पर पूरा विश्वास है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ पत्रकारों को संबोधित कर रहे हुड्डा ने कहा कि मेवात हिंसा बीजेपी-जेजेपी सरकार की विफलता का नतीजा है। सरकार समय रहते कदम उठाती तो यह हिंसा नहीं होती। कांग्रेस ने हाई कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग की है।

खुद बीजेपी के नेता और केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी इस बात को माना है कि मामले में बड़ी चूक हुई है। मामले की संवेदनशीलता और हालत को समझने व ऐहतियाती कदम उठाने में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई। यहां तक कि स्थानीय पुलिस ने सरकार को पहले ही तनावपूर्ण हालात की रिपोर्ट दे दी थी। बावजूद इसके सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए, लेकिन अब कानून को तमाम जरूरी कदम उठाने चाहिए। दंगा भडक़ाने और दंगा करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हर नागरिक को सुरक्षा ना दे पाने वाला बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी होती है। इस दौरान आल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन (हरियाणा) के प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी मांगों को लेकर नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App