अगले साल शुरू होगा दाड़लाघाट स्वास्थ्य केंद्र
समारोह की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर मंत्री शांडिल ने लोगों को दिया बड़ा तोहफा
स्टाफ रिपोर्टर- अर्की
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रथम जनवरी 2024 से दाड़लाघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पूर्ण रूप से क्रियाशील कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल शांडिल गत सायं अर्की में आयोजित राज्य स्तरीय सायर उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में संबोधित कर रहे थे। डा. शांडिल ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के घनागुघाट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए 1.95 करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस भवन का निर्माण कार्य शीघ्र किया जाएगा।
बागा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का काम औपचारिकताएं पूर्ण करने पर आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भवन निर्माण का प्राकलन प्राप्त होते ही धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डा. शांडिल ने इस अवसर पर युवाओं से आग्रह किया कि नशे से दूर रहें और देश के विकास को आगे बढ़ाने में सक्रिया योगदान दें। मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने अर्की विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डा. शांडिल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बागा में भवन निर्माण का प्राकलन प्राप्त होते ही धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक आदर्श अस्पताल स्थापित करने की दिशा में कार्यरत है। संजय अवस्थी ने सभी से आग्रह किया कि मेलों और उत्सवों के पारंपरिक स्वरूप को बनाए रखें।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App