राज्यसभा उपसभापतियों के पैनल में 50 फीसदी महिलाएं शामिल, धनखड़ बोले, यह बस शुरुआत है
सभापति जगदीप धनखड़ बोले यह बस शुरुआत है
आज महिला आरक्षण बिल ला सकती है सरकार
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद के विशेष सत्र में सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापतियों के पैनल की घोषणा की। इस पैनल में 50 फीसदी महिला सदस्यों को नामित किया गया है। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है। उनके संकेत से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार इस सत्र में महिला आरक्षण बिल पेश कर सकती है। सूत्रों के अनुसारकेंद्र सरकार बुधवार को ही यह बिल पेश कर सकती है। गौरतलब है कि पिछले करीब 27 साल से महिला आरक्षण बिल अटका पड़ा है।
भाजपा की सरकार इस पर अब बड़ा कदम उठाने की तैयारी में जुटी है। सोमवार शाम का केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई थी और कहा जा रहा है कि बैठक में इसी बिल पर चर्चा हुई है।