हमीरपुर पहुंचा बरसीम का 50 क्विंटल बीज
कृषि विभाग ने हर ब्लॉक को भेजी दस-दस क्विंटल की खेप, एक किलो बीज पर मुहैया करवाई जा रही 50 रुपए की सबसिडी
मंगलेश कुमार-हमीरपुर
कृषि विभाग के पास बरसीम का 50 क्विंटल बीज पहुंच गया है। विभाग ने जिला के सभी ब्लॉकों को दस-दस क्विंटल बरसीम के बीज की खेप भेज दी है, ताकि किसानों को ब्लॉकों में बरसीम का बीज समय पर मिल सके। बरसीम के बीज पर 50 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। किसानों को बरसीम का एक किलो बीज 95 रुपए किलो के हिसाब से मिलेगा। ब्लॉकों में जौई का बीज धड़ाधड़ करेक बिक रहा है। कृषि विभाग हमीरपुर के पास रवि सीजन के बीज पहुंचने का क्रम लगातार जारी है। कृषि विभाग ने किसानों की डिमांड पर इस बार बरसीम का 205 क्विंटल बीज मंगवाया है। विभाग को बरसीम का एक किलो बीज 145 रुपए में पड़ रहा है। ऐसे में बरसीम के बीज पर किसानों को 50 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। किसानों को बरसीम का एक किलो बीज 95 रुपए में मिलेगा। किसान बरसीम के बीज का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि मक्की कटाई के उपरांत किसानों के खेत खाली पड़े हुए हैं। जहां पर किसान बरसीम व जौई का बीज डालने को तैयार बैठे हैं, लेकिन बरसीम का बीज ब्लॉकों में न मिलने से कई किसान बाजार से ही महंगे दामों पर बरसीम खरीदने में लगे हुए हैं, ताकि समय पर बरसीम की बिजाई की जा सके। ब्लॉकों में जौई का बीज धड़ाधड़ करेक बिक रहा है।
कृषि विभाग के पास सोमवार शाम तक जौई का 500 क्विंटल बीज पहुंच गया है, जिसे ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक भेजा जा रहा है। किसान 35 रुपए किलो के हिसाब से जौई का बीज खरीदने में लगे हुए हैं। जिला की रजिस्टर सोसायटियों को भी जौई व बरसीम का बीज भेजने में लगा हुआ है। उधर, सुरेश कुमार धीमान, उपनिदेशक, कृषि विभाग हमीरपुर का कहना है कि कृषि विभाग के पास बरसीम का 50 क्विंटल बीज पहुंच गया है, जिसे ब्लॉकों को दस-दस क्विंटल के हिसाब से भेज दिया है, ताकि किसानों को घरद्वार के नजदीक जौई व बरसीम का बीज मिल सके। बरसीम के बीज पर 50 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। किसान बरसीम का बीज 95 रुपए किलो के हिसाब से खरीद सकते हैं। (एचडीएम)
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App