72% हिमाचली बोले हम नहीं देखते डिबेट
टीवी पर होने वाली चर्चाओं को हल्के में लेते हैं हिमाचली
‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के सर्वे में खुलासा, महज 27 प्रतिशत ने किया ‘हां’ में वोट
हैडक्वार्टर ब्यूरो — मटौर
रोजाना टीवी पर चलने वाली डिबेट को लेकर भले ही पूरे देश में जनता क्रेजी हो, लेकिन हिमाचली इस सबसे हटकर सोचते हैं। प्रदेश के अग्रणी मीडिया हाउस ‘दिव्य हिमाचल’ के एक सर्वे में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। ‘दिव्य हिमाचल’ हर सप्ताह अपने अखबार, टीवी, वेबसाइट, फेसबुक व अन्य प्लेटफार्म के जरिए जनता से एक सवाल पूछता है, जिस पर जनता वोटिंग करती है। इस बार का सवाल था कि ‘क्या आप टीवी चैनलों पर बहस देखते हैं’। इस सवाल पर 72 फीसदी लोगों ने यह जवाब देकर चौंका दिया कि वे डिबेट नहीं देखते हैं। महज 27 प्रतिशत लोगों ने ही ‘हां’ में जवाब दिया। इसमें एक प्रतिशत लोगों ने ‘पता नहीं’ में जवाब दिया, लेकिन ‘न’ कहने वालों के आंकड़े ने हर किसी को चौंका दिया है। सर्वे में कुल 1669 लोगों ने वोटिंग की थी।