पूजा-अर्चना के बाद चौरासी मंदिर पहुंची पवित्र छड़ी
शाही स्नान के लिए दशनाम छड़ी यात्रा ने पार किए कई पड़ाव, 22 सितंबर की शाम डल झील में होगा पवित्र स्नान
कार्यालय संवाददाता-भरमौर
राधाष्टमी के शाही स्नान के लिए दशनाम छड़ी यात्रा मंगलवार को विभिन्न पड़ावों से होकर मंगलवार को भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर में पहुंची। दशनाम छड़ी के साथ आए साधु-संतों ने चौरासी स्थित अखाड़ा में डेरा जमा लिया है। दशनाम छड़ी मंगलवार को रात्रि विश्राम के लिए भरमौर में रुकेगी।
बुधवार सुबह दशनाम छड़ी भरमौर से हड़सर के लिए रवाना होगी। इसके बाद विभिन्न पड़ावों से होते हुए छड़ी यात्रा 22 सितंबर की शाम को डल झील पहुंचकर राधाष्टमी का पवित्र स्नान करेगी। मंगलवार दोपहर बाद दशनाम छड़ी के भरमौर स्थित चौरासी मंदिर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने छड़ी की पूजा- अर्चना के साथ ही साधु-संतों का आर्शीवाद हासिल किया।
महंत यतिंद्र गिरि की अगवाई में रवाना हुई थी छड़ी यात्रा
बता दें कि 16 सितंबर को छड़ी यात्रा दशनाम अखाड़ा के महंत यतिंद्र गिरि की अगुवाई में चंबा से रवाना हुई थी। 17 सितंबर को मैहला-राख और 18 को छड़ी यात्रा दुर्गेठी पहुंची थी। लिहाजा मंगलवार को दशनाम छडी यात्रा भरमौर पहुंची गई है। उल्लेखनीय है कि राधाष्टमी के शाही स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की आवाजाही में लगातार बढौतरी दर्ज की जा ही है। इसके चलते शिवनगरी भरमौर पूरी तरह शिवभक्ति रस में डूबकर रह गई है।