AIADMK ने भाजपा के साथ तोड़ा गठबंधन, चुनाव से पहले एनडीए को दक्षिण से बड़ा झटका, दफ्तर के बाहर जश्न

By: Sep 26th, 2023 12:08 am

2024 चुनाव से पहले एनडीए को दक्षिण से बड़ा झटका पार्टी दफ्तर के बाहर जश्न

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

जहां एक ओर लगभग सभी राजनीतिक दल 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन बनाने में जुटे हैं। ऐसे में एआईएडीएमके ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया है। अब यह पार्टी एनडीए का हिस्सा नहीं है। पार्टी मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल है। एआईएडीएमके समर्थकों ने पटाखे फोडक़र जश्न मनाया है। एआईएडीएमके ने प्रेस कान्फ्रेंस कर इस गठबंधन को तोडऩे का औपचारिक ऐलान कर दिया। इस दौरान पार्टी की ओर से कहा गया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अन्नादुराई और जयललिता की जानबूझकर आलोचना की थी।

एआईएडीएमके ने सोमवार को एक औपचारिक प्रेस कान्फ्रेंस कर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर निकलने की घोषणा की और कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी। एनडीए से अलग होने का फैसला एआईएडीएमके मुख्यालय में पार्टी प्रमुख एडप्पादी के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App