कुल्लू-अमृतसर के बीच पहली से शुरू होंगी हवाई सेवाएं, सोमवार-बुधवार और शुक्रवार को होगी फ्लाइट, 1999 रुपए रहेगा किराया

By: Sep 22nd, 2023 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

पर्यटन नगरी कुल्लू से अमृतसर के बीच पहली अक्तूबर से हवाई सेवाएं शुरू होंगी। इसके बाद अब हवाई मार्ग से यात्री सीधा कुल्लू से अमृतसर का सफर कर सकेंगे। एलाइसं एयरलाइन द्वारा इस सेवा को शुरू किया जाएगा। कुल्लू से अमृतसर के बीच फ्लाइट शुरू होने से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को सीधा लाभ होगा।

वहीं इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बाहरी राज्यों से बहुत से पर्यटक अमृतसर घूमने के बाद कुल्लू और मनाली घूूमने का प्लान बनाकर चलते हैं, लेकिन अब तक इन दोनो पर्यटन स्थलों के बीच सीधी हवाई सेवा न होने के चलते पर्यटकों को सडक़ मार्ग से यात्रा करनी पड़ती थी, जिसमें समय भी अधिक लग जाता है। अब दोनों शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू होने से लाभ होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में शिमला से धर्मशाला व दिल्ली के बीच एलाइंस एयरलाइन सेवाएं दे रहा है। कुल्लू से अमृतसर-कुल्लू का किराया 1999 निर्धारित किया गया है। हिमाचल की खूबसूरत वादियों में स्थित कुल्लू पर्यटकों की पहली पसंद है।