वनडे सीरीज के लिए भारत पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम, 22 सितंबर को होगा पहला मुकाबला

By: Sep 20th, 2023 5:33 pm

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में होने वाला है। इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है। करीब एक महीने तक ऑस्ट्रेलिया टीम अब भारत में ही रहेगी, क्योंकि इस सीरीज के खत्म होने के बाद ही वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा और इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने पोस्ट किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज के लिए भारत आ चुकी है। सोशल मीडिया पोस्ट में डेविड वार्नर एयरपोर्ट पर एक पुलिसकर्मी के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में डेविड वार्नर ने लिखा है कि एक बार फिर भारत आकर अच्छा लग रहा है।

उन्होंने आगे लिखा है कि हम लोग भारत में काफी सुरक्षित होते हैं, इसके लिए आपका शुक्रिया… डेविड वार्नर के साथ पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं। बहरहाल, सोशल मीडिया पर डेविड वार्नर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App