आज आएगी बीएड की मेरिट लिस्ट, HPU करवाएगी संयुक्त काउंसिलिंग, 22 से शुरू होगी प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी करवाएगी संयुक्त काउंसिलिंग, 22 से शुरू होगी प्रक्रिया
स्टाफ रिपोर्टर— शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय मंगलवार को सत्र 2023-25 के लिए बीएड की श्रेणीवार मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद एचपीयू 22 सितंबर से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगी। करीब 20 हजार छात्र दो महीनों से काउंसिलिंग करवाने का इंतजार कर रहे हैं। एचपीयू संयुक्त रूप से एचपीयू और एसपीयू के अधीन आने वाले कालेजों की काउंसिलिंग करवा रहा है। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि काउंसिलिंग करने के लिए छात्रों को 500 रुपए शुल्क के साथ फार्म भरना होगा। मेरिट लिस्ट में नाम आने और कालेज मिलने के बाद छात्रों को कालेज में जाकर डाक्यूमेंट वेरिफाई करवाने होंगे।
वहीं स्पोट्र्स कोटे के तहत भरी जाने वाली सीटों की काउंसिलिंग डीएसडब्ल्यू में होगी, जिसके लिए छात्रों को निर्धारित तिथि में एचपीयू आना होगा। इस बार बीएड का सत्र काफी देरी से चल रहा है। बीएड की केंद्रीय कार्रवाई बैठक में फैसला लिया गया कि इस बार विवि बीएड की काउंसिलिंग 50 दिनों की बजाए 35 दिनों में पूरा कर लेगा। एचपीयू की ये काउंसिलिंग संयुक्त रूप से की जा रही है। प्रदेश में 75 बीएड कालेजों में करीब 800 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया हुई है।
इक्डोल में सामान्य ओबीसी वर्ग की सीटें पूरी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इक्डोल में चल रही जुलाई बैच के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग में सीटें पूरी हो चुकी हैं। इसमें 209 सीटें कला संकाय में, 50 सीटें साइंस में व 25 सीटें कॉमर्स विभाग में सारी सीटें भरी जा चुकी हैं। सोमवार को इक्डोल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सामान्य व ओबीसी वर्ग की सीटें हर विभाग में पूरी हो चुकी हैं। इसलिए ये छात्र मंगलवार को डक्डोल भवन में न आएं। बता दें कि विवि में इक्डोल के अधीन बीएड के साल में दो बैच चलते है। इसमें जनवरी बैच व जुलाई बैच में एडमिशन मेरिट के आधार पर होती है।
नवोदय विद्यालय में 9वीं-11वीं में प्रवेश को आवेदन शुरू
नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित कर रही है। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर 31 अक्तूबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए लेस्ट 2023 आयोजित किया जाएगा। जो छात्र इन कक्षाओं में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर उपलब्ध कक्षा 9, 11 आवेदन पत्र भर सकते हैं। वहीं, कक्षा 9 व 11 में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम फरवरी, 2024 में आयोजित किया जाएगा। कक्षा 11 के लिए छात्रों को सत्र 2023-24 के दौरान किसी सरकारी संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App