इंडिया को तगड़ा झटका सीपीआई-एम की बगावत, बंगाल और केरल में अलग होकर चुनाव लडऩे का फैसला
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
2024 लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी गठबंधन एनडीए को टक्कर देने के लिए विपक्षी गुट ने अपना गठबंधन इंडिया खड़ा तो कर लिया, लेकिन विपक्षी मोर्चे की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। विपक्षी गठबंधन को तगड़ा झटका तब लगा जब सीपीआई-एम ने कथित तौर पर बंगाल और केरल में गठबंधन के खिलाफ फैसला करके बगावत का ऐलान कर दिया। सीपीआई-एम ने बंगाल और केरल में ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होकर चुनाव लडऩे का फैसला किया है। दोनों राज्यों में उसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी ममता बनर्जी की तृणमूल और कांग्रेस हैं। सूत्रों का कहना है कि सीपीआई-एम ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल और इंडिया में साथी ममता बनर्जी की तृणमूल और कांग्रेस से दूर रहने का फैसला लिया है। इसके अतिरिक्त, उसने भाजपा विरोधी मोर्चे की समन्वय बैठकों के लिए किसी भी प्रतिनिधि का नाम नहीं देने का फैसला किया है। सूत्रों का कहना है कि सीपीएम ने बंगाल में तृणमूल से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है।
सीपीएम के इस फैसले से विपक्षी गठबंधन में खामियां और मतभेद उजागर हो रहे हैं। बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडिया का गठन अगले साल के राष्ट्रीय चुनाव में भाजपा को हराने के प्रयास के लिए किया गया है। सूत्रों ने बताया कि सप्ताहांत में दिल्ली में सीपीएम पोलित ब्यूरो की बैठक में ये निर्णय लिए गए हैं। सूत्रों ने दावा किया कि ये फैसले विपक्षी वोटों का बंटवारा नहीं होने को सुनिश्चित करने की रणनीति का हिस्सा हैं। सीपीएम पिछले सप्ताह समन्वय समिति की बैठक में शामिल नहीं हुई। उसके लिए 14 सदस्यीय पैनल में एक सीट खाली रखी गई थी। वामपंथी दल का निर्णय, हालांकि आश्चर्यजनक है, लेकिन ममता बनर्जी को परेशान नहीं कर सकता है, क्योंकि उन्होंने वामपंथी नेताओं के साथ एक मंच साझा करने के विचार से पहले ही इनकार कर दिया था। बैठक के बाद सीपीएम पोलित ब्यूरो के बयान में इन फैसलों का जिक्र नहीं है। हालांकि ऑन रिकॉर्ड, पार्टी ने कहा कि यह गठबंधन की मजबूती और विस्तार के लिए काम करेगा।
तमिलनाडु में एआईएडीएमके और भाजपा के रास्ते अलग
चेन्नई। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी और ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (एआईएडीएमके) की राहें अलग हो गई हैं। एआईएडीएमके नेता डी जयकुमार ने सोमवार को जानकारी दी कि भगवा संगठन भाजपा के साथ फिलहाल कोई गठबंधन नहीं है। चुनावी समझौते पर कोई भी निर्णय केवल चुनाव के दौरान ही तय किया जाएगा। जयकुमार ने 2024 के महत्त्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गठबंधन पर स्पष्टीकरण देते हुए सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन के बारे में हम चुनाव के दौरान ही फैसला करेंगे। यह मेरा निजी विचार नहीं है।
यह हमारी पार्टी का रुख है। डी जयकुमार ने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुसामी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन की इच्छा नहीं रखते हैं। हालांकि, भाजपा कार्यकर्ता ऐसा चाहते हैं। अन्नामलाई हमारे नेताओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं। वे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने योग्य नहीं हैं। क्या हमें अपने नेताओं की इतनी आलोचना बर्दाश्त करनी चाहिए? नहीं। हम और अपने नेताओं की आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते।