भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में बसपा सांसद दानिश अली को दी गालियां, बयान पर मचा बवाल

By: Sep 22nd, 2023 10:55 pm

स्पीकर ने दी चेतावनी दोबारा ऐसी गलती हुई तो बख्शेंगे नहीं
कांग्रेस का हमला, ऐसे लोगों को सदन से सस्पेंड करें स्पीकर
बसपा सांसद बोले कार्रवाई न हुई, तो संसद से दे दूंगा इस्तीफा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
संसद के विशेष सत्र के आखिरी दिन दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा यूपी के अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली को गालियां बकने और उन्हें आतंकवादी तक कहने पर भारी बवाल हो गया है। समूचे विपक्ष ने संसद में दिए इस बयान पर भाजपा सांसद को निलंबित करने की मांग उठाई है, वहीं भाजपा को भी इस मामले में बुरी तरह घेर लिया है। हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सांसद के व्यवहार पर खेद जता दिया है।सदन की कार्यवाही से बिधूड़ी के अपशब्दों को हटा दिया गया है और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी है कि ऐसा दोबारा होने पर कड़ी कार्रवाई होगी, लेकिन विपक्ष इसे नाकाफी बता रहा है और बिधूड़ी को निलंबित करने की मांग कर रहा है। गौरतलब है कि गुरुवार देर शाम जब रमेश बिधूड़ी बसपा सांसद के खिलाफ उनके धर्म को लेकर आग उगल रहे थे, तब अध्यक्ष की कुर्सी पर कोडिकुन्नील सुरेश बैठे थे। उन्होंने बिधूड़ी से बैठने को कहा, लेकिन वह चुप नहीं हुए। बिधूड़ी के इस दुव्र्यवहार का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गौर करने वाली बात यह है कि रमेश बिधूड़ी जब यह सब बोले रहे थे, उस समय उनके पीछे बैठे भाजपा के ही सांसद और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन हंसते हुए नजर आए। जब लोगों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लिखना शुरू किया, तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वे दुखी और अपमानित महसूस कर रहे हैं। सदन में जो अराजकता हुई थी, उसे हम स्पष्ट रूप से नहीं सुन सके थे कि कौन क्या कह रहा था। बसपा सांसद दानिश अली ने अपने खिलाफ बिधूड़ी की अर्मयादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखते हुए मांग की कि मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजा जाए।

उन्होंने साथ ही सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि क्या आरएसएस की शाखाओं और नरेंद्र मोदी जी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है। आपका कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में ऐसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता, तो वह आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा, यह सोच कर भी रूह कांप जाती है। मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा, स्पीकर जांच कराएंगे। वरना मैं भी इस संसद को छोडऩे के बारे में सोच रहा हूं, क्योंकि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उधर, कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का बयान निंदनीय है। रक्षा मंत्री की माफी पर्याप्त नहीं है। यह केवल दानिश अली नहीं, पूरी संसद का अपमान है। बिधूड़ी की भाषा भाजपा की भाषा है। बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। नेशनल कान्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उन्होंने केवल आतंकवादी कहा होता, तो हमें इसकी आदत है। उन शब्दों को पूरे मुस्लिम समुदाय के लिए कहा गया। भाजपा से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वे हमारे बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा गुंडागर्दी कर रही है। बिधूड़ी की भाषा एक गुंडे, माफिया की भाषा है। दानिश अली का अपमान सभी विपक्षी सांसदों का अपमान है।

मणिपुर का मुद्दा उठाने पर मुझे निलंबित किया था, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने कहा कि मुसलमानों, ओबीसी को गाली देना भाजपा की संस्कृति है। कइयों को अब इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखता। पीएम मोदी ने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर डरकर जीने पर मजबूर कर दिया है। इसी बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे भरोसा है बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। संभावना है उन्हें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए। आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था।

भाजपा ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

मामले के तूल पकड़ते ही भाजपा ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में उनसे पूछा गया है कि संसद में इस तरह के दुव्र्यवहार के लिए पार्टी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों न करे। बिधूड़ी को 15 दिनों के अंदर जवाब देने का कहा गया है।

दानिश अली को मिला राहुल गांधी का साथ

भाजपा सांसद के विवादित बयान पर बसपा सांसद दानिश अली को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का साथ मिला है। राहुल ने शुक्रवार शाम को दानिश से उनके घर पर मुलाकात की। उनके साथ केसी वेणुगोपाल भी थे। मुलाकात के बाद जब मीडिया ने राहुल से इस विवाद पर बयान
चाहा, तो कांग्रेस नेता ने बस इतना कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। इस समय सदन में नफरत का बाजार खोल दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App