दूसरों को रोशनी देकर संवारे करियर, यह कोर्स करके आप इस दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं कदम…
आप्टोमेट्री आंखों की देखरेख और इलाज से संबंधित एक ऐसा करियर है, जिसमें करियर की अपार संभावनाएं हैं। यदि आप दूसरों की आंखों की रोशनी बचाने के साथ अपने करियर को भी संवारना चाहते हैं, तो समुचित कोर्स करके इस दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं …
कई बार मेडिकल में करियर बनाने वाले युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल नहीं होने पर परेशान हो जाते हैं। ऐसे युवाओं के लिए ऑप्टोमेट्री का कोर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आज के समय में जिस तरह लोगों के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है, उसी तरह मेडिकल के सभी फील्ड के साथ आंखों के स्पेशलिस्ट की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। आए दिन आंख की बीमारियों से लोग जूझ रहे हैं। ऐसे में भारत समेत दुनियाभर में ऑप्टोमेट्री के जानकारों की मांग है। ऑप्टोमेट्रिस्ट में अब करियर की अपार संभावनाएं नजर आती हैं। मौजूदा समय में भी इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स के लिए काम और पैसे की कमी नहीं है ऐसे में इसमें करियर बनाना अच्छा ऑप्शन कहा जा सकता है। एक ऑप्टोमेट्रिस्ट एक स्वास्थ्य सेवा कर्मी या आंखों का डाक्टर होता है, जो आपकी आंखों की देखभाल या उससे संबंधित परेशानी का समाधान बताता है। ऑप्टोमेट्रिस्ट आपके नेत्रों और दृष्टि को प्रभावित करने वाले रोगों की जांच, निदान और उपचार करते हैं। ऑप्टोमेट्रिस्ट हैल्थकेयर प्रोफेशनल होते हैं, जो आई टेस्ट और सुधार और उनका उपचार करते हैं।
ऑप्टोमेट्रिस्ट एक मेडिकल डाक्टर नहीं हैं, वे केवल आंख संबंधित इलाज के लिए जाने जाते हैं। एक ऑप्टोमेट्रिस्ट ऑप्टोमेट्री स्कूल के चार साल पूरे करने के बाद डाक्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री (ओडी) की डिग्री प्राप्त करता है। ऑप्टोमेट्री का अभ्यास करने के लिए ऑप्टोमेट्रिस्ट को लाइसेंस दिया जाता है, जिसमें मुख्य रूप से आंखों का टेस्ट करना, लेंसों को निर्धारित करना और वितरण करना, आंखों की असामान्यताओं का पता लगाना आदि शामिल है। ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने की पढ़ाई की दौरान आपको व्यावहारिक ज्ञान भी सीखने की आवश्यकता होती है। कोई भी अगर आंख की समस्या से पीडि़त है, तो उसे बेहतर सलाह और उपचार की जरूरत होती है। एक ऑप्टोमेट्रिस्ट का काम आंखों की देखभाल के बारे में मरीजों को सलाह देना है और उनकी आंख संबंधित दिक्कतों को दूर करना है। वर्तमान में मोबाइल और कम्प्यूटर आदि के बढ़ते प्रयोग से इनसान में आंखों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। आंखों की देखरेख के लिए लोग मेडिकल टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे हैं।
ऑप्टोमेट्रिस्ट के काम
आंख संबंधित कई प्रकार की विजन थैरेपी का उपयोग करना।
लोगों की आंखों संबंधित दिक्कतों के लिए सलाह देना और आंखों की देखरेख के बारे में बताना।
ऑप्टोमेट्रिस्ट कांटेक्ट लैंस के लिए सलाह दे सकता है।
आंखों के चश्मे के बारे में जानकारी
और चश्मे का नंबर देना।
आंखों का परीक्षण, पब्लिक हैल्थ ऑप्टोमेट्री के अलावा काउंसलिंग देना।
अस्पतालों में या क्लीनिक्स में ऑफ्थैल्मोलॉजिस्ट के सहायक के रूप में मदद करना।
पैसेंट आंखों के इन्फेक्शन का
ट्रीटमेंट करना
लोगों की कलर ब्लाइंडनेस की समस्या को दूर करना
आवश्यक कोर्स
किसी भी फील्ड में करियर के लिए कोर्स करना आवश्यक होता है। ऑप्टोमेट्रिस्ट बनने के लिए कुछ प्रमुख ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज की लिस्ट नीचे दी गई है…
– Bsc. Optometry
– Bachelor in Clinical Optometry
(B. Optom.)
– Bachelor of Science (B.Sc)
– Master of Optometry (M. Optom.)
– Human Anatomy and Physiology Visual Optics
– Basic Biochemistry
– Optometric Instruments
– Ocular Microbiology
– Geriatric Optometry
– Ophthalmic Optics
– Mechanical Optics
– Optic Dispensation
– Pediatric Ophthalmology
– Certificate Course in Optometry
– Certificate Program in
Geriatric Optometry
– Retinoscopy for Ophthalmologists and Optometry students
– Diploma in Ophthalmic Technology
– Diploma in Optometry
& Ophthalmic Technology
– Post Graduate Diploma
in Optometry and Vision Sciences
– MSc Optometry
– Master of Optometry (MOptom)
प्रवेश परीक्षाएं
BVP EYECET
JNUEE
AIIMS PG
NEET
UCAT
FMGE
योग्यता
अगर आप इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो इस कोर्स के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन साइंस स्ट्रीम से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास करना है। फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलाजी, मैथ्स से 12वीं पास स्टूडैंट्स ऑप्टोमेट्री से रिलेटेड कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। ऑप्टोमेट्री में बैचलर डिग्री, बीएससी या फिर डिप्लोमा कोर्स के लिए रास्ते खुल जाते हैं। आप्टोमेट्री में डिप्लोमा दो वर्ष का होता है। इसके लिए भी पीसीएम से 12वीं पास होना चाहिए। बैचलर डिग्री चार वर्ष की होती है। बैचलर डिग्री में तीन साल की पढ़ाई और एक साल की इंटर्नशिप होती है। इंटर्नशिप क्लीनिकल और ट्रेड एक्सपीरियंस के तहत होती है। इंटर्नशिप के तहत स्टूडैंट्स को किसी क्लीनिक या अस्पताल में आंख के डाक्टर के अधीन काम करना होता है। साथ ही आप्टोमेट्री कोर्स में प्रवेश पाने के लिए एक केंद्रीकृत संयुक्त प्रवेश परीक्षा आईसेट आयोजित होती है, जो पूरे देश में मान्य है। कोर्स के दौरान आप्टिकल उपकरणों की जानकारी, फिजिकल आप्टिक्स, फिजियोलाजी, जनरल एनाटामी, आंखों की असमानता, दृष्टि दोष मापने, सुधारने की विधि आदि सिखाई जाती है।
इन बातों का भी रखें ख्याल
विदेश में पढऩे के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे आइलेट्स, टीओईएफएल के अंक अनिवार्य हैं।
भारत में एमबीबीएस कोर्स करने के इच्छुक कैंडीडेट्स को नीट यूजी की परीक्षा क्लियर करने की जरूरत होती है। कई यूनिवर्सिटीज या कालेज अपने स्वयं की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं, जिनमें आवश्यक अंकों को प्राप्त करके ही छात्र उस कालेज या यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस कोर्स करने के लिए योग्य होंगे।
विदेश में एमबीबीएस के लिए प्रवेश परीक्षाएं जैसे नीट, एमसीएटी (आस्ट्रेलिया, यूएसए, कनाडा के लिए),केसीएटी, बीएमएटी जीएएमएसएटी (यूके के लिए) आदि के अंक जरूरी होते हैं।
विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आइलेट्स, टीओईएफएल/पीटीई टेस्ट अंक जरूरी होते हैं। साथ ही एसओपी, एलओआर और सीवी/रिज्यूमे जैसे दस्तावेजों की भी आवश्यकता होती है।
जरूरी स्किल्स
– सेवा-भावना या सेवा की विचारधारा का होना
– धैर्य, लगन और परिश्रम के साथ कार्य करना
– टीम के साथ कार्य करने की क्षमता और टीम भावना सर्वोपरि
– चुनौतीपूर्ण माहौल में काम करना
– रिटेन और कम्युनिकेशन स्किल
– मैनेजमेंट स्किल
– टीमवर्क और स्वतंत्र रूप से भी काम करने की क्षमता
– टेक्नोलॉजी फ्रैंडली
– डिजाइनिंग स्किल
– ऑप्टिशियन चश्मा और फ्रेम की डिजाइनिंग, टेस्टिंग और एडजस्टिंग करना
– चिकित्सकीय देखरेख की विचारधारा होना
सैलरी
ऑप्टोमेट्रिस्ट का कोर्स अगर आपने किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से किया है तो आप शुरुआती दौर में 20 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं। वहीं कुछ वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस हासिल करने के बाद आपकी सैलरी काफी अच्छी हो सकती है। इसके अलावा आपके पास अपना कार्य शुरू करने का भी अवसर होता है। बीएससी ऑप्टोमेट्री करने के बाद उम्मीदवार लगभग चार से आठ लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं। कोर्स करके कई प्राइवेट एवं सरकारी संस्थानों से जुड़ सकते हैं। आधुनिकीकरण की वजह से इस क्षेत्र में स्कोप और बढ़ता जा रहा है। कॉन्टैक्ट लेंस, ऑप्टिशियन शोरूम और नेत्र देखभाल जैसे कंपनियों के साथ जुड़ सकते हैं।
यहां बना सकते हैं भविष्य
एक ऑप्टोमेट्रिस्ट का कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास जॉब ऑप्शंस की कोई कमी नहीं है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप्टोमेट्रिक की प्रैक्टिस करने वालों के लिए देश और विदेश दोनों जगहों पर नौकरी के अवसर हैं। कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स स्वयं की प्रैक्टिस कर सकते हैं, जैसे आई सर्जन करते हैं। वहीं ऑप्थोमोलिस्ट के रूप में आप किसी अच्छी कंपनी में काम कर सकते हैं या फिर आंखों के हॉस्पिटल में कार्य की तलाश कर सकते हैं। इसके अलावा, उनके पास ऑप्टिकल लैंस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट आदि खोलने का भी ऑप्शन होता है। इस फील्ड से जुड़े प्रोफेशनल्स कॉन्टैक्ट लैंस, लैंस इंडस्ट्री या फिर आई डिपार्टमैंट में काम कर सकते हैं। कार्पोरेट सैक्टर में आंखों से संबंधित प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी में प्रोफेशनल्स सर्विस एग्जीक्यूटिव के पद पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा, प्रोडक्ट एग्जीक्यूटिव के रूप में चश्मा या लेंस निर्माता कंपनियों के साथ जुड़ सकते हैं। किसी एनजीओं में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। गौरतलब है कि आंखों के डाक्टरों को ट्रेंड असिस्टेंट की बहुत जरूरत पड़ती है, जो कुशल तरीके से चश्मा, लैंस और दूसरे नेत्र उपकरण बना सकें। इसके अलावा, आंखों के उपचार में आने वाली चीजों का रखरखाव भी जरूरी होता है।
जॉब प्रोफाइल
– सेल्स एग्जीक्यूटिव
– ऑप्टोमेट्री टेक्नीशियन
– प्रोफेसर
– लैब टेक्नीशियन
– ऑफिस असिस्टेंट
– विजन कंसलटेंट
– ऑप्टोमेट्री रिसर्चर
– ऑप्टोमेट्रिस्ट असिस्टेंट
– कस्टमर केयर एसोसिएट
– प्राइवेट प्रैक्टिशनर
– ट्रेनी ऑप्टोमेट्रिस्ट
– असिस्टेंट न्यूट्रिशन
मैनेजर बनने को करें अप्लाई: पद 107
राष्ट्रीय राजमार्ग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) नई दिल्ली ने 100 से ज्यादा पदों को भरने के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिनमें जनरल मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, मैनेजर सहित अन्य पद शामिल हैं। अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, वे सभी ऑफिशियल वेबसाइट nhidcl.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर, 2023 तक है। एनएचआईडीसीएल अधिसूचना 2023 में कुल 107 मैनेजर पदों की घोषणा की गई है।
चयन प्रक्रिया : योग्यता-आधारित शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार
शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक/बी.टेक/बीई होना चाहिए।
आयु-सीमा : पदों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई 2023 को 56 वर्ष से कम होनी चाहिए।
संविदा अवधि : आवेदक का चयन केवल 2 साल के लिए किया जाएगा, जिसे भर्ती प्राधिकरण की मंजूरी के साथ 65 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।
वेतन: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल के आधार पर- 44900 रुपए से लेकर 215900 रुपए वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nhidcl.com पर जाएं।
होमपेज पर करियर पर क्लिक करें।
अब प्रबंधकों की भर्ती के लिए विज्ञापन पर क्लिक करें।
एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर करें।
अब लॉगइन करें और फॉर्म भरें।
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की 307 वैकेंसी
केंद्र सरकार के विभागों में हिंदी व अन्य भाषाओं के अनुवादक पदों पर भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गई है। एसएससी जेएचटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थीं आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कनिष्ठ हिंदी अनुवादक भर्ती के लिए 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 13 और 14 सितंबर को आवेदन में संशोधन किया जा सकता है।
यह भर्ती जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 307 पदों पर निकाली गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 के लिए सीबीटी एग्जाम का आयोजन अक्तूबर-नवंबर में किया जाएगा। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन कर अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 100 रुपए के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है।
योग्यता
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से हिंदी, अंग्रेजी में पीजी के साथ स्नातक अंग्रेजी या हिंदी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इनके अतिरिक्त उम्मीदवारों को हिंदी-अंग्रेजी अनुवाद में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट या संबंधित कार्य का दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयु
शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु पहली जनवरी, 2023 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
27 विभागों में होगी भर्ती
हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और सीनियर हिंदी अनुवादक परीक्षा- 2023 के जरिए 27 विभागों और मंत्रालयों के लिए भर्ती होगी। कुल 307 पदों में से 157 अनारक्षित हैं, जबकि एससी के लिए 38, एसटी के लिए 14, ओबीसी के लिए 72 और ईडब्ल्यूएस के लिए 26 पद आरक्षित हैं।
इंडियन ऑयल में नौकरी
इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में कुल 490 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। आईओसीएल अप्रेंटिस की यह वैकेंसी विभिन्न ट्रेड्स और श्रेणी की हैं, जिनमें टेक्नीशियन, ट्रेड अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) समेत अभ्य पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी दस सितंबर तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन जमा करा दें।
रिक्तियों का ब्यौरा : भर्ती में टेक्नीशियन, ट्रेड अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) पदों की कुल 490 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी।
चयन प्रक्रिया : आईओसीएल की इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा के बारे में संस्थान की ओर से पर्याप्त सूचना जारी की गई है। अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे जिनमें एक विकल्प सही होगा।
योग्यता : आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती में सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। जैसे ट्रेड अप्रेंटिस फिटर के लिए 10वीं कक्षा यानी मैट्रिक परीक्षा पास होने के साथ ही आईटीआई फिटर कोर्स भी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किया होना चाहिए। इसी प्रकार इलेक्ट्रिशियन के लिए दो वर्षीय आईटीआई का डिप्लोमा होना जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन
ट्रेड अप्रेंटिस पद के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर कैंडीडेट रजिस्ट्रेशन में क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
इसी प्रकार से ट्रेड अप्रेंटिस व ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट www.mhrdnats.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
लीगल स्पेशलिस्ट सहित कई पद खाली
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है, जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 14 सितंबर तय की गई है।
वैकेंसी डिटेल्स: लीगल स्पेशलिस्ट, एकाउंट्स/ फाइनांस स्पेशलिस्ट, कंपनी सेक्रेटरी, एक्चुरी, डाक्टर, इंजीनियर और एग्रीकल्चर स्पेशलिस्ट के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी के कुल 100 पद पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता : आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को पद के अनुसार संबंधित विषय से यूजी/पीजी डिग्री पास होना चाहिए। उम्र सीमा : उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क: उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में एक हजार रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए का शुल्क देना होगा।
एनआईए में जॉब
देश की सुरक्षा में अपना अहम योगदान देने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में जॉब पाने के इच्छुक उम्मीदवारों लिए अच्छी खबर है। एनआईए ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास तय पात्रता जरूर होनी चाहिए। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट nia.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है, जो कि दस सितंबर तक चलेगी। अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए एनआईए में 97 पद पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आवेदन प्रक्रिया में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में भाग लेना शामिल है।
उम्र सीमा : इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयन : इन पद पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, डिस्क्रेप्टिव परीक्षा व स्किल टेस्ट के बाद किया जाएगा।
कितनी मिलेगी सैलरी : इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपए तक का वेतन मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
यूं करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब उम्मीदवार भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
फिर उम्मीदवार मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड बना लें।
अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरें व डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें। फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
मेडिकल ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर संग 30 पदों पर भर्ती
यदि आप नौकरी की तलाश में लगे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। डा. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aud.ac.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और सीनियर असिस्टेट सहित कई गैर-शिक्षण पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में कुल 30 पदों पर भर्ती हो रही है।
आयु सीमा : अभ्यार्थी की अधिकतम आयु वर्गानुसार निर्धारित की गई है। इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की आयु वर्गानुसार 30/35/50 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
योग्यता : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थतान/बोर्ड से पद की मांग के अनुसार 12वीं/आईटीआई/संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/ एमबीबीए डिग्री/डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं और कार्यानुभव होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया : शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आठ सितंबर तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट – aud.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 1000 रुपए है।
पदों की जानकारी
इस नॉन-टीचिंग भर्ती में मेडिकल ऑफिसर के 1, सेक्शन ऑफिसर के 4, सिक्योरिटी ऑफिसर के 1, स्टाफ नर्स के 1, सीनियर असिस्टेंट के 12, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 2, स्पोर्ट्स कोच के 2, स्टूडियो असिस्टेंट के 1 और असिस्टेंट/ असिस्टेंट सह केयरटेकर/ डाक्यूमेंटेशन असिस्टेंट के 6 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होनी है। इस भर्ती में कुल मिलाकर 30 पद हैं।
इंजीनियर बनने का मौका
डीआरडीओ की एरोनॉटिकल डिवेलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के तहत प्रोजेक्ट इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीआरडीओ की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अंडर प्रोसेस है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि आठ सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.ada.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
डीआरडीओ के इस भर्ती अभियान में कुल 53 रिक्तियों पर प्रोजेक्ट इंजीनिर के पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा…
प्रोजेक्ट इंजीनियर- 1
(लेवल पीई 1) 40 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर-11
(लेवल पीई 2) 9 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर-111
(लेवल पीई 3) 4 पद
ऐसे करें आवेदन
– ऑफिशियल वेबसाइट ada.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे टैब latest news पर क्लिक करें।
– अब दिख रहे लिंक “Applications are invited for the post Project Engineer (PE)” पर क्लिक करें।
– अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें।
– आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
– आवेदन सबमिट करें और आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App