टाउन भराड़ी के पास पलटी कार
ड्राइवर के नियंत्रण खोने से पेश आया हादसा,भोटा से लदरौर जा रही थी कार
निजी संवाददाता-लदरौर
ऊना से मंडी मुख्य मार्ग पर बीते सोमवार देर शाम एक कार टाउन भराड़ी क्षेत्र के समीप सडक़ किनारे पलट गई। चालक कार से नियंत्रण खो बैठा तथा वाहन सडक़ किनारे पलट गया। वाहन पलटने से कार सवार अंदर फंस गया जो कि बाद में मुश्किल से बाहर निकला। यहां से गुजर रहे वाहन भी घटनास्थल पर इक_े हो गए। इसके बाद घायल चालक को उपचार के लिए निजी क्लीनिक तक पहुंचाया गया। वहां पर इसे उपचार दिया गया है। मंगलवार सुबह भी कार को सडक़ मार्ग के किनारे ही पलटा हुआ देखा गया हालांकि वहां पर काफी लोग मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक एक कार बीते सोमवार देर शाम लगभग नौ बजे भोटा से लदरौर की तरफ जा रही थी। टाउन भराड़ी के पास अचानक ही कार अनियंत्रित होकर पहाड़़ी पर टकराने के बाद पलट गई।
चालक गाड़ी में भी फंसा रह गया। हैरानी इस बात की है कि यहां पर मार्ग काफी चौड़ा है फिर भी हादसा हो गया। इस बात का पता नहीं चल पाया कि चालक ने गाड़ी से नियंत्रण कैसे खो दिया। दुर्घटना के बाद यहां से गुजर रहे वाहन भी खड़े हो गए। चालक को उपचार के लिए पट्टा निजी क्लीनिक भेजा गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ हालांकि वाहन जरूर क्षतिग्रस्त हुआ है।