अंब में बारिश से नाले में बही कार

By: Sep 20th, 2023 12:17 am

जेसीबी की मदद निकाली बाहर ; एक दर्जन दुकानों में भी घुसा पानी, कोर्ट परिसर भी हुआ जलमग्न

सुरेंद्र शर्मा-अंब
उपमंडल अंब में बारिश कहर बनकर बरसी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार को बारिश की 167 एमएम बारिश हुई है। सोमवार व मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया। अंब के हीरानगर में घर से बाहर खड़ी कार पानी की चपेट में आने से एक नाले में बह गई। जिसे बाद में नाले से जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। भारी बारिश के चलते अंब की एक दर्जन दुकानों में पानी घुस गया। वहीं कोर्ट परिसर भी पानी से जलमग्न हो गई। कुछ घंटों तक कोर्ट में जाने के लिए रूकावट बनी रही। अंब ऊना रोड पर खड्ड के आसपास बनाई गई दर्जनों कोठियों पर भी खतरा बना हुआ है।

यहां पर कई घर पानी से लबालब भर जाने से मकान मालिकों की चिंताएं बड़ी हुई है। भारी बारिश के कारण पूरा अंब क्षेत्र खतरे की जद में आ गया हैं। उफान खाती खड्डों व नालों ने कई स्थानों पर फसलों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कई किसानों की आलू व मक्की की फसल बह जाने से लोगों को खून पसीने की कमाई से हाथ धोना पड़ा है। एसडीएम अंब विवेक महाजन ने बताया कि भारी बारिश के कारण उपमंडल अंब में कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। लेकिन गनीमत यह रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों को संचेत रहने की सलाह दी है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App