स्टेनोग्राफर की सैलरी और जॉब प्रोफाइल उन उम्मीदवारों के लिए महत्त्वपूर्ण है, जो स्टेनोग्राफर का पेशा अपनाना चाहते हैं। स्टेनोग्राफर पद पर नौकरी करके अच्छी कमाई की जा सकती है। स्टेनोग्राफर की जरूरत आजकल लगभग हर सरकारी, प्राइवेट दफ्तरों में होती है…
सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर का पद काफी महत्त्वपूर्ण है। एक स्टेनोग्राफर राइटिंग/ टाइपिंग/ट्रांसक्राइबिंग और ऑफिस डॉक्यूमेंट्स के रख-रखाव जैसे काम करता है। ट्रांसक्राइबिंग का मतलब स्पष्ट करना जरूरी है। इसका मतलब है कि किसी व्यक्ति द्वारा बोली जा रही बातों को शॉर्टहैंड में लिखना। ट्रांसक्राइब का काम आमतौर पर अधिकारियों द्वारा ली जा रही किसी मीटिंग में होता है, इसलिए एक स्टेनोग्राफर बनने के लिए सबसे पहले शॉर्टहैंड राइटिंग स्किल का होना जरूरी है। इसे स्टेनोग्राफी कहते हैं। स्टेनोग्राफर की जरूरत अंग्रेजी और हिंदी के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी होती है। स्टेनोग्राफर की भर्ती विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में समय-समय पर निकलती रहती है। सरकारी विभागों के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी स्टेनोग्राफर की अच्छी खासी डिमांड है। स्टेनोग्राफी एक लैंग्वेज है, इस लैंग्वेज को कोडिंग लैंग्वेज या शार्ट हैंड भी कहा जाता है। इसमें किसी स्पीच को शार्ट में लिखना सिखाया जाता है। इसका प्रयोग करने वाले व्यक्ति को स्टेनोग्राफर आशुलिपिक कहा जाता है। सरकार के लगभग सभी विभाग में स्टेनोग्राफर की आवश्यकता होती है।
सरकारी विभाग में स्टेनोग्राफर पद पर नियुक्ति कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाती है। वह व्यक्ति जो शार्ट हैंड की सहायता से किसी व्यक्ति द्वारा दी जा रही स्पीच को कम समय में उसी प्रकार लिखने की क्षमता रखता है, उसे स्टेनोग्राफर कहा जाता है। एक स्टेनोग्राफर को न्यायालय, समाचार पत्र सरकारी संस्थाओं में बोले गए शब्दों को टाइपराइटर की सहायता से तेज गति से लिखना होता है। एक स्टेनोग्राफर के रूप में व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से विकास का एक महत्त्वपूर्ण अवसर है। प्रोमोशन अनुभव और सेवा के आधार पर किया जाता है। स्टेनोग्राफरों को प्रोमोशन के लिए विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। ये विभागीय परीक्षाएं त्वरित और उच्च कैडर पदोन्नति के लिए महत्त्वपूर्ण हैं। स्टेनोग्राफर के रूप में नौकरी अवसरों से भरी होती है।
इतनी स्पीड जरूरी
भर्तियों के लिए आवेदन की पात्रता संस्थान के हिसाब से होती है, लेकिन मोटे तौर पर ये अर्हता मांगी जाती है। स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट में हिंदी के लिए कम ये कम 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड और शॉर्टहैंड की स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए, जबकि अंग्रेजी भाषा में स्टेनोग्राफी करने के लिए 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड और शॉर्टहैंड स्पीड कम से कम 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। हालांकि कुछ विभागों में योग्यता भिन्न-भिन्न हो सकती है।
चयन प्रक्रिया
स्टेनोग्राफर पद पर कैंडीडेट्स का सेलेक्शन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। इसमें मुख्य तौर पर जिन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, वे हैं सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, इंग्लिश, जीके या जीएस। अपनी तैयारी के दौरान इन विषयों पर खास ध्यान दें। इसके अलावा करेंट अफेयर्श की बढिय़ा जानकारी रखें। इसके लिए रोज न्यूज पेपर पढऩा जरूरी है। साथ ही आप मंथली मैगजींस पर भी खर्च कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर पद पर कैंडीडेट्स का सेलेक्शन सामान्य तौर पर दो चरणों में होता है। पहले चरण में लिखित परीक्षा ली जाती है। उसके बाद दूसरे चरण में कैंडीडेट्स को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। दोनों ही चरण पास करने वाले कैंडीडेट्स का सेलेक्शन फाइनल होता है।
ऐसे बने स्टेनोग्राफर
प्रथम चरण : इसके अंतर्गत आपको स्टेनो टाइपिंग सीखना होगा। टाइपिंग सीखने के लिए आप पॉलिटेक्निक या आईटीआई संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर सकते हंै। आप निजी संस्थान से भी टाइपिंग सीख सकते हंै, परंतु वह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
द्वितीय चरण : इस चरण में आपको स्टेनो टाइपिंग सीखने के बाद इसी गति को बढ़ाना होगा। हिंदी के लिए कम ये कम 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड और शॉर्टहैंड की स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए, जबकि अंग्रेजी भाषा में स्टेनोग्राफी करने के लिए 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड और शॉर्टहैंड स्पीड कम से कम 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर की पद पर चयन के लिए टाइपिंग मुख्य भूमिका निभाती है।
योग्यता… : स्टेनोग्राफर बनने के लिए अधिकतर संस्थान मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास संस्थान को आवेदन के लिए पात्र मानते हैं, जबकि कुछ कैंडीडेट्स ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों को ही आवेदन करने की अनुमति देते हैं। इसमें कैंडीडेट्स को शॉर्ट हैंड की जानकारी होनी चाहिए। शॉर्ट हैंड अच्छे ज्ञान के साथ ही स्पीड का यहां बहुत महत्त्व होता है।
कर सकते हैं कोर्स… : स्टेनोग्राफर बनने के लिए आप किसी पॉलिटेक्निक कालेज, आईटीआई कालेज व अन्य कॉलेज से स्टेनोग्राफी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। यदि आप डिप्लोमा नहीं करना चाहते हैं तो किसी कोचिंग संस्थान से शॉर्टहैंड का कोर्स कर सकते हैं। इस प्रकार आप कम समय में स्टेनोग्राफर बन सकते हैं। स्टेनोग्राफर डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 वर्ष का हो सकता है।
आयु सीमा : आयु सीमा की बात करें तो स्टेनोग्राफर बनने के लिए किसी भी कैंडीडेट की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक होनी चाइए। इसके साथ ही डी ग्रेड के लिए 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा जाति वर्ग के कैंडीडेट्स को कई राज्य सरकारों द्वारा आयु सीमा में छूट दी जाती है।
सैलरी : सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर को पे-बैंड 1 अर्थात 5200-20200 रुपए और 2600 रुपए ग्रेड पे के अनुसार सैलरी मिलती है। इसके अनुसार शुरुआती सैलरी लगभग 30,000 रुपए मिलती है। ग्रेड पे अलग-अलग विभागों में अलग-अलग हो सकता है।
CAG में 1773 पदों पर भर्ती
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने प्रशासनिक सहायक के 1700 से अधिक रिक्त पदों की भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन पत्र जारी किया है। भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है। जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक सहायक के पद के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 1773 है। ऐसे में अगर आप भी इच्छुक और योग्य हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यूं करें तैयारी
परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझना होगा।
-जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
-सामान्य जागरूकता
-अंग्रेजी भाषा और काम्प्रिहेन्शन
आपको इन विषय का सही से अध्ययन करना होगा। यदि आप परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते है, तो आपको टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यदि आप टाइपिंग टेस्ट में भी उत्तीर्ण हो जाते है, तो आपको स्टेनोग्राफर पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाता है। पूर्व में आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र को आपको हल करना चाहिए। यह आपको मार्केट में आसानी से प्राप्त हो जाएंगे। इनको हल करने के पश्चात आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इस प्रकार से आप परीक्षा के अनुरूप अपनी तैयारी कर सकते हैं।
आयु सीमा : अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
योग्यता : अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से सीसीसी यानी कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट्स का सर्टिफिकेट व किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
सैलरी : भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पद पर वेतन लेवल 4 पे मैट्रिक्स के अनुसार होगा। वेतन स्तर 4 के लिए वेतनमान 25,500 रुपए से शुरू होती है और 81100 रुपए पर समाप्त होती है। फॉर्म भरने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cag.gov.in पर जाएं।
इसके बाद कैग भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स
में अपरेंटिस पदों को मांगे आवेदन
पदों का विवरण
ट्रेड अपरेंटिस 815 पद
सुरक्षा गार्ड 60 पद
ग्रेजुएट अपरेंटिस 101 पद
तकनीशियन अपरेंटिस 215 पद
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेब साइट westerncoal.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 सितंबर को समाप्त होगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 1191 पदों को भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता : जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका प्रशिक्षुता प्रशिक्षण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट/ बीई/ बीटेक/ माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा आदि किया हो।
आयु सीमा : आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं है। आयु की गणना 16 सितंबर 2023 के अनुसार की जाएगी।
चयन प्रक्रिया : चयन प्रक्रिया में आवेदनों की जांच, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल टेस्ट आदि शामिल होंगे। स्टाइपेंड- ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को 9000 रुपए और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपए प्रति महीना स्टाइपेंड दिया जाएगा।
एचपीसीएल में मैकेनिकल इंजीनियर बनने का मौका
वैकेंसी : 276
अंतिम तिथि : 18 सितंबर
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने मैकेनिकल इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत मैकेनिकल इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर और अन्य पदों के लिए 276 नियुक्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह है कि फॉर्म गलत न भरें, क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : यूआर, ओबीसीएनसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
इसके बाद लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करें।
फॉर्म फीस जमा करें और फाइनल सबमिट करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
एसबीआई में 6160 नौकरियां
कुल वैकेंसी 6160
योग्यता स्नातक पास
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसबीआई 6160 अप्रेंटिस भर्ती 2023 में आवेदन करने की इच्छुक अभ्यर्थी अब ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in या आईबीपीएस की वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन शर्तें, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही आवेदन करें।
आवेदन शुल्क : 300 रुपए। एससी, एसटी व अन्य अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं।
चयन प्रक्रिया : 2023 एसबीआई अपरेंटिस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया पिछली भर्तियों की तरह ही है। उम्मीदवार ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा परीक्षा उत्तीर्ण करके यह पद प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल जांच से गुजरना होगा।
वेतनमान : चयनित अभ्यर्थियों को 15000 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक साल के लिए होगी।
परीक्षा तिथि
भर्ती की लिखित परीक्षा अक्तूबर/नवंबर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसके लिए 60 मिनट दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा में 4 भाग- सामान्य वित्तीय ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, गणनात्मक क्षमता और रीजनिंग व कम्प्यूटर एप्टीट्यूट होंगे।
ये कर सकते हैं आवेदन
एसबीआई इंटर्नशिप पद के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अनुसंधान संस्थान से डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है। हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक के आंतरिक नियुक्ति नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में राहत मिलती है।
1841 वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई टीजीटी, पीजीटी, असिस्टेंट, पीए, लैब असिस्टेंट समेत 40 तरह के पदों पर 1841 वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में 528 पद अनारक्षित हैं। 714 पद ओबीसी, 168 एससी, 231 पद एसटी और 200 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता : म्यूजिक टीचर – बीए म्यूजिक या 12वीं के बाद संगीत विशारद परीक्षा/संगीत रत्न डिप्लोमा
टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर के लिए योग्यता — ग्रेजुएशन व बीएड (स्पेशल एजुकेशन) या बीएड व दो साल का स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा या स्पेशल एजुकेशन में दो साल का पीजी डिप्लोमा एवं सीटीईटी।
चयन : सभी पदों के लिए वन टियर एग्जाम होगा। इसके बाद पद के हिसाब से स्किल टेस्ट होंगे। लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन / चिकित्सा परीक्षण
आवेदन फीस : 100 रुपए। एससी, एसटी, महिलाओं, दिव्यांग वर्ग के लिए कोई फीस नहीं।
वैकेंसी का ब्यौरा
– म्यूजिक टीचर 182
– टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर 581
– पब्लिसिटी असिस्टेंट 1
– फोटोग्राफर 3
– सर्विलेंस वर्कर 13
– लैब असिस्टेंट 11
– लैब असिस्टेंट ग्रेड – 4 138
– असिस्टेंट 118
– टेक्निशियन 72
– रेडियोग्राफर 32
– स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट 244
– ईवीजीसी (पुरुष) 138
– ईवीजीसी (महिला) 50
– पीजीटी इंग्लिश (पुरुष) 21
– पीजीटी इंग्लिश (महिला) 8
– टीजीटी कम्प्यूटर साइंस 6
– होम्योपैथिक कंपाउंडर 9
एनटीपीसी ने निकाली डिप्लोमा ट्रेनी की वैकेंसी
एनटीपीसी लिमिटेड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार संस्थान में 50 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 सितंबर तय की गई है।
वैकेंसी डिटेल : इस अभियान के जरिए 50 पद भरे जाएंगे। अभियान के तहत डिप्लोमा ट्रेनी व आर्टिसन ट्रेनी के रिक्त पद भरे जाएंगे। अप्लाई करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से पदानुसार 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई/ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 38 साल तय की गई है। अप्लाई करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
चयन : चयन के लिए पदानुसार लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा आदि का आयोजन किया जाएगा।
स्टाइपेंड : इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 21,500 रुपए से लेकर 24,000 रुपए प्रति माह का वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क : आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपए का शुल्क देना होगा।
तटरक्षक में असिस्टेंट कमांडेंट के 46 पद खाली
इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
भारतीय तटरक्षक की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड की इस भर्ती में कुल 46 रिक्तियों का योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक है।
चयन प्रक्रिया : इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टैंट कमांडेंट की भर्ती ऑल इंडिया स्तर पर की जा रही है। अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट विभिन्न स्तर पर होने वाली परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में रिक्तियों के अनुसार ही अभ्यर्थियों के नाम शामिल किए जाएंगे। इंडियन कोस्ट गार्ड की इस भर्ती में सफल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को स्टेज-I, II, III, IV और V में पास होना अनिवार्य है। परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक, फोटो पहचान पत्र और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
परीक्षा शुल्क : इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को 250 रुपए जमा कराने होंगे। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम से, क्रेडिट या डेबिट या रुपे या यूपीआई के जरिए जमा कराया जा सकता है।
अकाउंटेंट बनें और पाएं 70 हजार सैलरी
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट tiss.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 सितंबर है।
रिक्ति विवरण : इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 113 पद भरे जाने हैं और इनमें अकाउंटेंट, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर आदि पद शामिल हैं।
योग्यता : इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पदानुसार इंटरमीडिएट/संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन / पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
सैलरी : चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार 30,000 से लेकर 70,000 रुपए प्रतिमाह तक मिलेंगी।
यूं होगा चयन : उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया / व्यक्तिगत साक्षात्कार/ लिखित परीक्षा आदि के आधार पर किया जाएगा।