डिडवीं में कल से शुरू होगा बाल विज्ञान सम्मेलन
Sep 20th, 2023 12:10 am
हमीरपुर। उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सश्वमेलन के आयोजन का प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर ने शेड्यूल तैयार कर लिया है। हमीरपुर उपमंडल में बाल विज्ञान स मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं में 21 से 23 सितंबर तक होगा। इसके बाद 26 से 28 सितंबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज व उपमंडल नादौन का विज्ञान सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू में चार से छह अक्तूबर तक आयोजित होगा। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया कि इन सम्मेलनों का आयोजन राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद व शिक्षा विभाग हमीरपुर के सौजन्य से हो रहा है।