17600 फुट ऊंची फ्रेंडशिप पीक कर दी फतह
पर्वतारोहण संस्थान मनाली के प्रशिक्षुओं ने किया कमाल
निजी संवाददाता-मनाली
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के 45 प्रशिक्षुओं ने 17600 फीट ऊंची फ्रेंडशिप पीक को फतेह कर लिया। देश भर से 45 प्रशिक्षु संस्थान के 212वें एडवांस मोउंटनेरिंग प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान संस्थान के अनुभवी प्रशिक्षक प्रशिक्षुओं को पर्वतरोहण के सभी गुर सीखा रहे हैं। यह शिविर 30 अगस्त से चल रहा है जो 26 सितंबर को सम्पन्न होगा। हालांकि इस बार बरसात का असर संस्थान के प्रशिक्षण शिविरों में भी पडा है, लेकिन संस्थान ने प्राकृतिक आपदा के बाबजूद प्रशिक्षण शिविर करवाने का प्रयास किया है। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के 40 प्रशिक्षुओं ने 17600 फीट ऊंची फ्रेंडशिप पीक को सफलता पूर्वक फतेह किया।
26 सितंबर को समापन समारोह आयोजित होगा, जिसमें प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान दशकों से पर्वतारोहण, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, साहसिक शिविर, स्कीइंग, जल क्रीड़ा, आपदा प्रबंधन, माउंटेन बाइकिंग और पर्वतारोहण अभियान जैसी साहसिक गतिविधियों का संचालन कर रहा है। अब तक संस्थान द्वारा देश और विदेश से 1,90,000 से अधिक प्रशिक्षुओं को साहसिक खेलों के विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित किया जा चुका है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App