डीसी साहब, हमें नयनादेवी में रेहड़ी-फड़ी लगाने दीजिए

By: Sep 22nd, 2023 12:55 am

छोटे दुकानदारों के शिष्टमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप लगाई गुहार
निजी संवाददाता- चांदपुर
श्रीनयना देवी जी में रेहड़ी फहड़ी लगाने वाले छोटे दुकानदारों का शिष्टमंडल अधिवक्ता भगत सिंह वर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता भगत सिंह वर्मा ने बताया कि छोटे दुकानदार पिछले 15 वर्षों से श्री नयनादेवी में नगर कमेटी द्वारा चिन्हित स्थानों पर रेहड़ी-फहड़ी लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। वहीं श्रावण अष्टमी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसलिए नगर कमेटी ने उन्हें वहां से हटा दिया था। जिसमें उन्होंने सहयोग किया और अपनी रेहड़ी फहड़ी को हटा दिया। शिष्टमंडल ने बताया कि लेकिन अब वहां पर रेहड़ी-फहड़ी लगाने से मना किया जा रहा है, जिससे उनके रोजगार पर संकट पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों ने अपने-अपने करोबार के लिए बैंकों से लोन रे रखे हैं। जिसकी अदायगी नहीं हो पा रही है तथा इनके परिवार को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि यदि शीघ्र ही समस्या का हल नहीं किया गया तो उन्हें बहुत ज्यादा आर्थिक बदहाली का सामना करना पड़ेगा। जिसके चलते उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि रेहड़ी लगाने की अनुमति दें, ताकि उनका रोजगार चल सके तथा परिवार का भरण-पोषण व बैंकों की अदायगी कर पाएं। वहीं उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने सभी रेहड़ी-फहड़ी वालों को उनकी नजदीक की जगहों पर पुन: स्थापित करने का आश्वासन दिया है। इस शिष्टमंडल में जयपाल, विनोद कुमार, राम रत्न, मुकुल, प्रीतम, रवि कुमार, ध्यान सिंह, राम चंद, तेज पाल, रमेश चंद, कर्मजीत, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।