नगरोटा में जहर खाने से मौत, एक ने लगाया फंदा

By: Sep 20th, 2023 12:10 am

नगरोटा बगवां। नगरोटा बगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत गत दिनों एक युवक की गलती से जहरीला पदार्थ निगलने के बाद मंगलवार को मौत हो गई। युवक टांडा मेडिकल कालेज में उपचाराधीन था, जबकि एक अन्य मामले में नगरोटा बगवां के एक युवक में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। युवक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। कांगड़ा के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।