अचानक शहर की साफ-सफाई देखने पहुंच गए जिलाधीश
नगर परिषद की टीम संग किया दौरा; नालियां साफ करने के दिए निर्देश, लोगों से मांगा स्वच्छता के लिए सहयोग
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मंगलवार को नगर परिषद की टीम संग शहर के विभिन्न हिस्सों का औचक्क निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नगर परिषद की टीम को शहर की गंदगी से अटी निकासी नालियों को साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही शहर के लोगों से भी साफ-सुथरा रखने में सहयोग मांगा है। उन्होंने लोगों से सूखा व गीला कूडा ओर सेनटरी बेस्ट घर में अलग-अलग करके बेस्ट क्लेक्शन कर्मचारी को सौंपने को कहा है।
उन्होंने कहा लोगों के सहयोग से ही रावी नदी को दूषित होने से बचाने के साथ ही शहर का साफ-सुथरा बनाया जा सकता है। इससे हम बाहर से आने वाले लोगों को भी अच्छा संदेश दे सकते हैं। मंगलवार को उपायुक्त ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार, सहायक अभियंता मनोज कुमार व कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा के साथ शहर के कूड़े की दृष्टि से संवेदनशील जगहों का निरीक्षण किया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने निरीक्षण के दौरान पाया कि शहर की निकासी नालियों को गंदगी से अटा पड़ा पाया। उन्होंने मौके पर ही नगर परिषद के अधिकारियों को इस दिशा में कार्रवाई अमल में लाते हुए नालियों की सफाई करवाने के निर्देश दे डाले। बहरहाल, उपायुक्त ने मंगलवार को कूड़े की दृष्टि से संवेदनशील जगह का निरीक्षण कर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर आगामी दिशा- निर्देश जारी किए।
… इसलिए दूषित हो रही रावी नदी
उधर, उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि अक्सर देखने में आ रहा है कि कुछेक लोग घर के कूड़े को बेस्ट क्लेक्शन कर्मचारियों को सौंपने की बजाय नालियों में गिरा रहे हैं। इसके साथ ही वे बेस्ट क्लेक्शन फीस भी नहीं दे रहे हैं। इस कारण शहर की निकासी नालियों में कूडा-कर्कट एकत्रित होने के साथ ही बहकर रावी नदी में मिल रहा है। इससे जहां शहर की निकासी नालियां गंदगी से भर रही हैं, वहीं रावी नदी भी दूषित हो रही हैं।