दिन-रात लग रहे बिजली कट, लोग खफा

By: Sep 20th, 2023 12:10 am

पंजगाईं में पावर कट से दुकानदारों और ऑनलाइन जॉब करने वाले युवकों को हो रहा आर्थिक नुकसान, बोर्ड पर निशाना

अभिषेक मिश्रा -जुखाला
ग्राम पंचायत पंजगाईं में आए दिन लग रहे पावर कट लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बार-बार बत्ती के गुल होने से लोगों में आक्रोश है क्योंकि किसी का कामकाज, पढ़ाई तो किसी कारोबार बाधित हो रहा है। बिजली न होने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। इतना ही नहीं विद्युत उपकरणों से जुड़े दुकानदारों व ऑनलाईन जॉब करने वाले युवकों को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसके चलते स्थानीय लोगों में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्य प्रणाली को लेकर भारी रोष व्याप्त है। वहीं उन्होंने संबंधित विभाग से इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों में कालिदास, शमशेर गौतम, अरविंद शांडिल्य, सुरेश महाजन, विवेक शर्मा, विशाल भारद्वाज, मदन शर्मा, डॉक्टर खेमराज, वार्ड सदस्य अरूण गौतम, राजीव भारद्वाज, नरेंद्र गौतम व पंचायत उपप्रधान रविकांत शर्मा सहित अन्य लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत पंजगाईं में दिन व रात को तथा कभी दिन में लंबे समय तक लग रहे विद्युत कट से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उनका कहना है कि दिन के समय लगने वाले विद्युत कट से कम्प्यूटर या अन्य विद्युत उपकरणों से जुड़े कार्य कर रहे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं पर वर्क फ्रोम होम ऑनलाइन जॉब कर रहे बच्चों को विद्युत कट के कारण बेवझह हो रही छुट्टियों से कंपनी से मिलने वाले लाभ से भी वंचित होना पड़ रहा है। उनका कहना है कि विभागीय कार्यालय में रखे रजिस्टर पर यदि विद्युत कट को लेकर शिकायत लिखने जाते हैं तो वहां पर लिखी शिकायत को विभाग द्वारा कभी नोटिस ही नहीं किया जाता। कालिदास, शमशेर गौतम, अरविंद शांडिल्य व अन्य ने कहा कि ग्राम पंचायत पंजगाईं में आए दिन लग रहे पावर कट से लोगों को जल्द निजात दिलाई जाए। अगर बिजली की आपूर्ति सही हो जाए तो दुकानदारों, के अलावा स्कूलों-कालेजों में पढऩे वाले छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। बत्ती बार-बार गुल होगी तो फिर पढ़ाई कैसे होगी। (एचडीएम)

लाइन में समस्या आने पर लगते हैं कट

जब इस संदर्भ में बोर्ड के अधिशाषी अभियंता हेमराज शर्मा से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया की लाइन में किसी तरह की समस्या आने के कारण ही पावर कट लगते हैं। लोगों की इस समस्या को सुलझाने में विभागीय कर्मचारी कभी आनाकानी नहीं करते, बल्कि पावर कट की शिकायत मिलते ही दिन हो या रात या भारी वर्षा में भी लोगों की सुविधा को जुटाने के लिए अपने कार्य में लग जाते है। उन्होंने कहा कि रोजाना पावर कट नहीं लगते और शिकायत कक्ष में रजिस्टर पर लिखी गई शिकायतों को भी देखा जाता है।