घर-घर विराजे गणपति बप्पा मोरेया
श्रीरेणुकाजी के कोटला मोलर में शुरू हुआ गणेश उत्सव, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
निजी संवाददाता-रेणुकाजी
जिला सिरमौर के श्रीरेणुकाजी विधानसभा के अंतर्गत सैनधार क्षेत्र के प्राचीन आराध्य देव कोटला स्थित गणेश मंदिर में मंगलवार को गणेश उत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दिन भर मंदिर में शीश नवाने पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर में पुजारी रामेश्वर शर्मा द्वारा अखंड रामायण पाठ से किया गया। उसके पश्चात दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्राचीन समय से सिरमौर जिला के सैनधार क्षेत्र के आराध्य देव गणेश मंदिर कोटला में गत आठ वर्षों से गणेश उत्सव का आयोजन गणेश मंदिर भौज कमेटी कोटला मोलर द्वारा किया जा रहा है। कमेटी के प्रधान अर्जुन ठाकुर व मंदिर के पुजारी रामेश्वर शर्मा ने बताया कि इस दौरान दो दिनों तक गणेश मंदिर कोटला में भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। मंगलवार को गणेश जन्मोत्सव के कार्यक्रम के तहत प्रात: आठ बजे अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया, जिसमें मंदिर के पुजारी रामेश्वर शर्मा ने अखंड रामायण पाठ किया। मंदिर कैंपस में दिन भर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
मंगलवार देर शाम मंदिर में विशाल भंडारे के साथ झांकियों व जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि रात भर मंदिर में जागरण किया गया। मंदिर के पुजारी रामेश्वर शर्मा ने बताया कि बुधवार को प्रात: 11 बजे पूर्णाहुति होगी। पूर्णाहुति के उपरांत मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App