फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग लेने को 23 सितंबर तक आवेदन करें युवतियां

By: Sep 20th, 2023 12:10 am

स्टाफ रिपोर्टर- बनीखेत
बटट एजुकेशनल सोसायटी की ओर से युवतियों को व्यवसायिक शिक्षा प्रदान कर स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक ओर सराहनीय पहल की गई है। इसके तहत सोसायटी ने अब बनीखेत के साथ लगते बोंखरी मोड़ में संचालित बटट कालेज ऑफ नर्सिंग एवं बटट आईटीआई परिसर में सामान्य वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की 20 युवतियों को एक वर्ष का नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवतियां रोजगार अर्जित कर स्वावलंबी बन सके। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों को केवल मात्र बोर्ड द्वारा निर्धारित लगभग 1100 रुपए पंजीकरण एवं परीक्षा शुल्क ही संस्थान को प्रदान करना पड़ेगा, जबकि वर्ष भर का प्रशिक्षण संस्थान की ओर से निशुल्क रहेगा। बटट एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि एसटी व एससी वर्ग की युवतियों को तो सरकार द्धारा निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त है।

मगर सामान्य वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की युवतियों को हजारों रुपए फीस भरकर कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना पड़ता था। इस पर संस्थान द्धारा बोंखरी मोड़ में नर्सिंग कालेज शुरू किए जाने की खुशी में सामान्य वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की युवतियों को संस्थान में नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान की 20 सीटों पर युवतियां इस निशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकती हैं और यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 सितंबर है।