गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल अगले दौर में
चौगान मैदान में अंडर-14 लडक़े-लड़कियों के जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन
कार्यालय संवाददाता-नाहन
जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित अंडर-14 लडक़े और लड़कियों के जिला स्तरीय टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों ने विभिन्न मुकाबलों में प्रदर्शन करते हुए अगले दौर के मैच के लिए स्थान बनाया। चौगान मैदान में बॉस्केटबॉल के आयोजित मुकाबलों में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब बनाम ब्वायज स्कूल नाहन के बीच हुए मुकाबले में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब की टीम ने मैच में जीत हासिल कर अगले दौर के लिए स्थान बनाया।
वहीं मंगलवार को हुए इसी इवेंट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामनीवाला बनाम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पालर के बीच हुए मुकाबले में पालर स्कूल ने जामनीवाला को मात दी। जबकि अंबोया व कैरियर अकादमी नाहन के बीच खेले गए बॉस्केटबॉल मैच में अंबोया स्कूल ने जीत हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। डीपीई दिग्विजय कंवर ने बताया कि लड़कियों के बॉस्केटबॉल मुकाबलों में भी लाना पालर स्कूल का दबदबा पहले दौरे से ही रहा। जिसका शुभारंभ डीसी सिरमौर सुमित खिमटा द्वारा किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यकारी उपनिदेशक व प्रधानाचार्य डाईट नाहन राजीव ठाकुर उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए डीपीई दिग्विजय सिंह कंवर ने बताया कि फुटबॉल के एक रोचक मैच में दून वैली पांवटा साहिब व ब्वायज स्कूल नाहन के बीच मैच खेला गया। जिसमें नाहन ब्वायज स्कूल ने मुकाबला अपने नाम करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।