पांवटा साहिब में स्वास्थ्य मेला आज

By: Sep 20th, 2023 12:10 am

कार्यालय संवाददाता-नाहन
जिला सिरमौर में केंद्र सरकार की आयुष्मान भव स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ हो गया है। जिसके तहत जिला सिरमौर में स्वास्थ्य मेला का भी आयोजन होगा। सीएमओ सिरमौर डा. अजय पाठक ने बताया कि आयुष्मान भव स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पहला स्वास्थ्य मेला सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में 20 सितंबर बुधवार को आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल नाहन के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम विशिष्ट देखभाल के माध्यम से लोगों के रोगों की स्क्रीनिंग, निदान व बुनियादी व उन्नत्त स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करेंगे। सीएमओ ने बताया कि ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ डाक्टरों की सेवाएं लेनी चाहिए।

इसी के साथ उन्होंने ऐसे लोगों से भी आह्वान किया है कि जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड किन्ही कारणों से नहीं बनाए हैं वह स्वास्थ्य मेला में आयुष्मान हेल्थ कार्ड भी बनवा सकते हैं। इसके अलावा पात्र लाभार्थी अपना और परिवार का आयुष्मान कार्ड आभा आईडी के लिंक पर जाकर स्वयं भी कार्ड बनवा सकते हैं। सीएमओ सिरमौर डा. अजय पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में आने वाले लोगों को अपने साथ आधार कार्ड व मोबाइल फोन साथ लाना होगा, ताकि संबंधित योजनाओं का लाभ उठाया जा सके। सीएमओ ने इस दौरान स्वास्थ्य खंड राजपुरा के सभी पात्र व्यक्तियों व लोगों से आह्वान किया है कि सिविल हॉस्पिटल पांवटा में आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला में भाग लेकर स्वास्थ्य जांच करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App