Himachal News : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन री-अपीयर एग्जाम में 138 अभ्यर्थी पास
सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जून, 2023 में संचालित की गई डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम व द्वितीय वर्ष की री-अपीयर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की ओर से संचालित परीक्षाओं में डीएलएड पार्ट-एक बैच 2021-23 परीक्षा में 188 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 138 अभ्यर्थी पास हुए हैं।
पार्ट एक में री-अपीयर अभ्यर्थियों की संख्या 27 व पीआरएस अभ्यर्थी 23 रहे। डीएलएड पार्ट-एक परीक्षा 73.4 प्रतिशत पास रही है। वहीं डीएलएड पार्ट दो बैच 2020-22 परीक्षा में 88 अभ्यर्थी अपीयर हुए, जिसमें से 58 अभ्यर्थी पास हुए हैं और री-अपीयर आठ अभ्यर्थी व 22 पीआरएस अभ्यर्थी रहे। डीएलएड पार्ट दो बैच का परीक्षा परिणाम 65.9 प्रतिशत पास रहा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड की ओर से परिणाम घोषित कर दिया है। वहीं, नवंबर व दिसंबर में संचालित करवाई जाने वाली डीएलएड की वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थी प्रवेश पत्र संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व निजी संस्थानों के माध्यम से शुल्क 1100 रुपए सहित 20 से 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
पुनर्मूल्यांकन को तीन अक्तूबर तक करें आवेदन
अभ्यर्थी उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण करवाने के लिए केवल ऑनलाइन संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों व संबद्धता प्राप्त निजी संस्थानों के माध्यम से बोर्ड वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन हेतु पांच सौ रुपए व पुनर्निरीक्षण हेतु चार सौ रुपए प्रति विषय के हिसाब से तीन अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।